Firozabad News: फिरोजाबाद के होटलों में चलाया गया चेकिंग अभियान, कमियों पर एसपी सिटी ने दिए ये आदेश
Firozabad Latest News: लखनऊ के लेवाना होटल में आग लगने की घटना को देखते हुए मंगलवार को फिरोजाबाद में अग्निशमन विभाग द्वारा कई होटलों में चेकिंग अभियान चलाया गया.
लखनऊ में लेवाना होटल में आग लगने के दौरान हुई जनहानि को ध्यान में रखते हुए फिरोजाबाद में काफी होटलों में चेकिंग अभियान चलाया गया. कई होटलों में कमियां मिलीं तो कहीं फायर उपकरण ख़राब मिले. एसपी सिटी ने 24 घंटे के अंदर कमियों को सुधार करने के आदेश दिए. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होटल में आग लगने की घटना के बाद जो जनहानि हुई है उसको लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है और यह सख्त आदेश है कि जितने भी होटल विभिन्न जिलों में हैं उन सबमें चेकिंग अभियान चलाया जाए.
होटलों में मानक पूरे नहीं मिले
उसी के चलते आज फिरोजाबाद में भी अग्निशमन विभाग द्वारा कई होटलों में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके बाद होटलों में मानक पूरे नहीं मिले और कई जगह में फायर उपकरण भी खराब मिले उपकरणों में जंग लगी हुई थी इसको लेकर होटल मालिकों को नोटिस जारी करने की बात कही है. इस पूरे अभियान को लेकर एसपी सिटी कुमार मिश्रा का कहना है कि कई होटलों में यह चेकिंग अभियान चलाया गया है जहां कमियां मिली हैं उनको 24 घंटे के अंदर सुधार करने के आदेश दिए हैं इस पर लगातार पुलिस काम कर रही है.
एसपी सिटी फिरोजाबाद ने दी ये जानकारी
सर्वेश कुमार मिश्र एसपी सिटी फिरोजाबाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक होटल में आग लगने के बाद जनहानि हुई है उसको लेकर पूरे उत्तर प्रदेश के लिए आदेश किया गया है कि सभी होटलों में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. फिरोजाबाद में भी आज चेकिंग अभियान होटलों में चलाया गया. कुछ होटलों में फायर उपकरण सही नहीं मिले तो कुछ जगह फायर उपकरणों चलाना होटल कर्मचारी नहीं जानते थे. इसको लेकर 24 घंटे के अंदर सभी को सुधार करने के आदेश दिए गए हैं आगे भी पुलिस लगातार इस पर काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें:
UP Politics: सुभासपा में बगावत पर पहली बार आई ओम प्रकाश राजभर के बेटे की प्रतिक्रिया, बताई ये वजह