Firozabad News: फिरोजाबाद में एक अगस्त को सर्किल रेट में बढ़ोतरी की खबरें आने से तहसीलों में बैनामे की रजिस्ट्री की बढ़ोतरी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जिससे सरकारी खजाने में भी लाखों रुपए की बढ़ोतरी हो रही है. लोगों का मानना है कि एक अगस्त से अगर सर्किल रेट में बढ़ोतरी हो गई तो उन्हें फिर बैनामे की रजिस्ट्री के लिए ज्यादा रुपए खर्च करना पड़ेगा. इसलिए उन्होंने उससे पूर्व में ही रजिस्ट्री करने का मन बना लिया है. इसलिए इस समय तहसील में बैनामा रजिस्टर करने वालों की काफी भीड़ नजर आ रही है.
फिरोजाबाद मैं बैनामा रजिस्ट्री विभाग से जुड़े अधिकारी अब इस सप्ताह मे ही सर्किल रेट की बढ़ोतरी को लेकर कागजी तैयारी कर चुके हैं और वह इसको लेकर जिला अधिकारी को अपनी तैयारी की हुई रिपोर्ट पहुंच जाएंगे और इस पर जिलाधिकारी स्तर से निर्णय लिया जाएगा वहीं अधिकारियों का कहना है कि सर्किल रेट को एक अगस्त से लागू किया जाना है और जैसे ही सर्किल रेट बढ़ेगी तो बैनामा की रजिस्ट्री महंगी हो जाएगी.
बैनामे की रजिस्ट्री से राजस्व ग्राफ हुआ दोगुना
जब से सर्किल रेट बढ़ाने की खबर आई है तब से लगातार तहसील सदर में दुकान,मकान जमीन का बैनामे की रजिस्ट्री करने वालों की लाइन लग गई है. तहसील परिसर में भीड़ ही भीड़ नजर आती है. अगर बात सदर तहसील के इन तीन दिन की करें तो बुधवार को 70 जमीन के बैनामी की रजिस्ट्री हुई थी. जिसमें सरकारी राजस्व 37 लाख रुपए मिला था.
वहीं गुरुवार की बात करें तो उस दिन 45 बैनामे की रजिस्ट्री से सरकार को राजस्व 23 लाख रुपये मिला और शुक्रवार की बात करें तो 75 बैनामे की रजिस्ट्री से सरकार को राजस्व 54 लाख 53 हजार रुपया मिला है. इससे तहसील के अधिकारियों का कहना है की लगातार हो रही बैनामे की रजिस्ट्री से सरकारी राजस्व का ग्राफ भी दो गुना हो चुका है.
ये भी पढ़ें: BJP सांसद ने संसद में उठा उत्तराखंड में मेट्रो ट्रेन चलाने की मांग का मुद्दा, इन जगहों के लिए उठी डिमांड