UP Assembly Election 2022: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने फिरोजाबाद की चार विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. टूंडला, जसराना, शिकोहाबाद और सिरसागंज. अभी फिरोजाबाद विधानसभा बाकी है. आइए विधानसभा बार बताते हैं कि कबसे यह प्रत्याशी कांग्रेस में सक्रिय हैं.
अगर बात टूंडला विधानसभा 95 करें तो यह एससी सीट है. इसपर कांग्रेस से योगेश दिवाकर चुनाव लड़ रही हैं, जिनकी शिक्षा की बात की जाये तो यह आठवीं क्लास तक पढ़ी हुई हैं और 48 साल की हैं. 2009 से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय हैं. 2014 से महिला जिला अध्यक्ष हैं और 5 साल से पीसीसी सदस्य हैं. इन्होंने अभी तक कोई छोटा और बड़ा चुनाव नहीं लड़ा है. वे फ़िरोज़ाबाद सुहाग नगर में रहती है.
जसराना 96 से प्रत्याशी हैं विजय नाथ सिंह
विजय नाथ सिंह जसराना 96 से प्रत्याशी हैं और 2004 से कांग्रेस में सक्रिय हैं. इनके पिता स्व. रघुनाथ सिंह वर्मा दो बार मैनपुरी से सांसद रहे हैं और तीन बार जसराना से विधायक रहे हैं. 37 वर्ष इनकी उम्र है. अभी तक कोई बड़ा और छोटा चुनाव नहीं लड़ा है. ये जसराना के रहने वाले हैं.
शिकोहाबाद विधानसभा से प्रत्याशी हैं शशी शर्मा
शिकोहाबाद विधानसभा 98 से प्रत्याशी शशी शर्मा को बनाया गया है, जो 62 वर्ष की हैं. 1980 से पार्टी में सक्रिय हैं और अभी शहर अध्यक्ष शिकोहाबाद हैं. ग्रेजुएशन तक पढ़ाई कर रखी है. शिकोहाबाद की रहने वाली हैं.
सिरसागंज से प्रत्याशी हैं प्रतिमा पाल
सिरसागंज विधानसभा 99 से प्रतिमा पाल को प्रत्याशी बनाया गया है, जो कि 38 वर्ष की हैं और 2003 से पार्टी में सक्रिय 2004 में जनता कॉलेज बकेवर से अध्यक्ष का nsui से चुनाव लड़ा लेकिन 32 वोटों से हारी थीं. 2012 में कांग्रेस से जिला उपाध्यक्ष रही हैं. अभी पार्टी के काम करती हैं और सिरसागंज विधानसभा की ही रहने वाली हैं.
ये भी पढ़ें-