UP News: फिरोजाबाद पुलिस लाइन में तैनात सिपाही पुष्पेंद्र कुमार को पुलिस ने जेल भेज दिया है. सिपाही पुष्पेंद्र कुमार पर एक युवती ने आरोप लगाया था कि उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और बाद में दहेज की मांग कर शादी से मना कर दिया.


यह मामला पुलिस से जुड़ा होने के कारण युवती के आरोप के मुताबिक पुलिस सिपाही पुष्पेंद्र कुमार पर कार्रवाई नहीं कर रही थी. युवती कई दिनों से बार-बार पुलिस से यह बात कह रही थी की सिपाही पुष्पेंद्र कुमार ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और अब उससे शादी के लिए वह मना कर रहा है और दहेज की मांग कर रहा था और थाने में शिकायत भी की लेकिन पुलिस युवती के आरोप के मुताबिक इस मामले को टाल रही थी.


थाना मक्खनपुर के बाहर युवती हुई थी बेहोश


जब पीड़ित युवती की सुनवाई नहीं हुई थी तो वह थाना मक्खनपुर पहुंची जहां उसने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस से मांग की. तभी युवती के आरोप के मुताबिक उसने बताया कि सिपाही पुष्पेंद्र कुमार आया और उसने एक पुड़िया दी और उससे कहा कि तुम इसे खा लो और उस पुड़िया को खाने के बाद वह बेहोश हो गई.


युवती की तबीयत खराब होने के बाद पुलिस को सिपाही को भेजना पड़ा जेल


थाना मक्खनपुर के बाहर युवती की तबीयत खराब होने के बाद और अधिकारियों पर आरोप लगने के बाद अब पुलिस ने सख्ती बरतते हुए एसएसपी सौरभ दीक्षित के आदेश पर सिपाही पुष्पेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया उस पर धारा 376/506 और दहेज की धारा 3/4 के तहत उसे जेल भेज दिया है.


लग्जरी गाड़ियों से करते थे अवैध शराब की डिलीवरी, तस्करी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार