Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक दवाई विक्रेता के पास पुलिस की ओर से फोन आया जिसमें उनसे कहा गया कि उनका बेटा गलत काम करते हुए पकड़ा गया है अगर उसे बचाना है तो फौरन 50 हजार रुपये भिजवा दीजिए. लेकिन, जब उन्होंने घर फोन किया तो पता चला कि बेटा घर पर ही है. हालांकि फोन करने वाले कौन थे इसका पता नहीं चल ही है वहीं पुलिस का कहना है कि ये लोग उन परिवारों को ही निशाना बनाते हैं जिनके बच्चे पढ़ाई या नौकरी की वजह से घर से दूर रहते हैं. 


बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद में थाना उत्तर क्षेत्र के आर्य नगर के रहने वाले नीरज तिवारी नाम के दवा विक्रेता के पास फोन आया है कि उनके बेटे को गलत काम करने के लेकर पुलिस ने गिरफ्तार किया है अगर आपको अपने बेटे को छुड़ाना है तो 50 हजार रुपये भिजवा दीजिए नहीं तो आपके बेटे को सारी जिंदगी जेल में ही रहना पड़ेगा.


नीरज तिवारी ने बताया कि उनका बेटा बाहर मेडिकल कॉलेज में पढ़ता है उनके पास जब फोन आया तो वह एकदम घबरा गए. लेकिन, ग़नीमत ये रही कि उनका बेटा इन दिनों घर पर ही आया हुआ था जब उन्होंने अपने घर पर फोन कर उसकी जानकारी ली तो पता चला कि वो एकदम ठीक है और घर पर ही है. ऐसे में वो अपने साथ ठगी होने से बच गए. 


ठगी के ऐसे मामलों में हुई बढ़ोतरी 
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. जिसमें ठग पुलिस इंस्पेक्टर बनकर ऐसे परिवार को फ़ोन करते हैं जिनके बच्चे घर से बाहर रहते हैं. आरोपी पहले उन परिवारों के बच्चों की पूरी तरह रेकी कर लेते हैं कि वो कहां पढ़ रहे या और किस समय पर कहां-कहां जाते हैं. या फिर किस तरह का वाहन चलाते हैं. सारी जानकारी इकट्ठा करने के बाद ये ठग उनके माता पिता को फोन करते हैं और उन्हें किसी मामले में फँसा हुआ बताकर उनके साथ ठगी करने की कोशिश करते हैं. 


एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने ऐसे मामलों को लेकर लोगों से सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को इस तरह का फोन आए तो वो तत्काल स्थानीय पुलिस थाने जाकर संपर्क करें. घबराएं नहीं..अपने बच्चों से बात करें और पुलिस को भी जानकारी दें. नहीं तो इस तरह की ठगी के शिकार हो सकते हैं. 


UP By Election 2024: यूपी की इस सीट के उपचुनाव में फंसा BJP का पेंच! सपा के गढ़ में सेंध लगाने के लिए ये है तैयारी?