फिरोजाबाद, एबीपी गंगा। फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में दबंगों का कहर पोस्ट ऑफिस स्टाफ को झेलना पड़ा। दरअसल, शिकोहाबाद के मुख्य डाकघर पर कई दिनों से नेट कनेक्टिविटी की परेशानी बनी हुई है, जिसको लेकर काम अक्सर रुक जाता है, इसी परेशानी से परेशान कुछ लोगों ने अपना आपा खो दिया,और ऑफिस में घुसकर समान को इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया। दबंगों का गुस्सा इतने पर भी शांत नहीं हुआ तो उन्होंने डाकघर कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। हंगामे के दैरान दबंगों ने लूटपाट की वारदात को भी अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
ऑफिस में की तोड़फोड़
पोस्ट मास्टर हरिओम शाक्य का कहना है कि एक युवक जबरन पोस्ट ऑफिस के अंदर घुस आया कर्मचारियों के साथ कहासुनी शुरू कर दी। पोस्ट मास्टर ने बताया कि आरोपी पैसों को भी लूटने की कोशिश करने लगे और ऑफिस में रखे कंप्यूटर को तोड़ दिया। डाकघर के खजांची भगवान सिंह का कहना है कि एक लड़का अंदर आ गया और धमकाने लगा, तू-तड़ाक करके बोलने लगा और मारने के लिए दौड़ा। फिलहान, शिकायत के आधार पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।