Firozabad News Today: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों 30 लाख रुपये की चोरी हुई थी. इस घटना में जांच के बाद पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के कीमती जेवर जिनकी कीमत लगभग 28 लाख रुपये थी, बरामद किया है.


इसके अलावा पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 2.34 लाख रुपये नकद और एक अवैध तमंचा बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों की पहचान राशिम खान और मोहम्मद सारिफ खान के रुप में की है. आरोपियों में से एक पीड़ित का रिश्तेदार है और उसने चोरी की वारदात को अंजाम देने में मास्टर माइंड की भूमिका निभाई. 


क्या है मामला?
दरअसल, 3 दिसंबर 2024 को रसूलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले असद अहमद अपने परिवार के साथ शादी समारोह में गए थे. इस दौरान उनके घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात को अंजाम देने के लिए सुनियोजित योजना तैयार की थी.


चोरी की वारदात को अंजाम देने में सारिफ खान नाम के व्यक्ति की बड़ी भूमिका थी. आरोपी सारिफ खान पीड़ित का रिश्तेदार है. सारिफ ने राशिम खान नाम के आरोपी को पहले ही मकान के गोदाम में छिपा दिया था.


शादी में शामिल होने के दौरान आरोपी सारिफ लगातार राशिम को फोन के जरिए पल-पल की जानकारी दे रहा था. चोरी करने के लिए राशिम ने घर के ताले को डुप्लीकेट चाबी और आरी की मदद से खोला. इसके बाद वह गहने और नकदी लेकर फरार हो गया.


इस मामले का खुलासा करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना रसूलपुर और सर्विलांस टीम ने घटना की जांच शुरू की. आसपास के करीब 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इस फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही.


पुलिस ने बरामद की ये चीजें
पुलिस ने 6 दिसंबर 2024 को फतेहाबाद पुल के पास दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लगभग 28 लाख रुपये के सोने के गहने और 2.34 लाख रुपये नकद मिला है. इसके अलावा एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. 


पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे कर्ज में डूबे थे और इसी कारण उन्होंने चोरी की योजना बनाई. आरोपियों ने बताया कि सारिफ पीड़ित का रिश्तेदार है. जिसने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए से घर की जानकारी इकट्ठा की और फिर चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया.  


'आरोपियों को भेजा गया जेला'
फिरोजाबाद एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि गालिब नगर में 30 लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने 3 दिन में खुलासा कर दिया है. उन्होंने बताया कि वादी असद अहमद के रिश्तेदार सारिफ खान ने अपने साथी राशिम खान के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था. शिकायत मिलने के बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.


पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 28 लाख के जेवरात और 2.34 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. सारिफ ने वादी पक्ष की गैरमौजूदगी में घर की मास्टर चाबी का उपयोग कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी के पास से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ. पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से अभियुक्तों को पकड़ने में कामयाब रही. एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Farmer Protest: नोएडा में किसानों के समर्थन में पहुंचे सपा विधायक, पुलिस ने रोका, बड़ी संख्या में फोर्स तैनात