Firozabad Crime :फिरोजाबाद के थाना नारखी और थाना पचोखरा क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए हैं. महेंद्र और जयकिशन मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी थाना नारखी पुलिस और एसओजी टीम को सूचना मिली कि दो बदमाश कही जा रहे हैं. इसके बाद बदमाशों के पीछे पुलिस लग गई और बेंदी की पुलिया के समीप बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई.
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. बचाव में पुलिस टीम ने फायरिंग की तो दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे मोटरसाइकिल से वही गिर गए. पुलिस ने और एसओजी की टीम ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस की गाड़ी से उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई. दोनों का उपचार चल रहा है. इनके पास से लूटे हुए 20 हजार से अधिक रुपये, मोटरसाइकिल और अवैध असलहे बरामद किए गए हैं. इन पर करीब 8-9 मुकदमे भी पहले से चल रहे हैं.
जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैरों में लगी गोली
फिरोजाबाद के सिटी एसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना नारखी क्षेत्र के बेंदी की पुलिया पर 2 बदमाशों से मुठभेड़ हुई, उनके पैर में गोली लगी है. एक बदमाश का नाम महेंद्र और दूसरे जयकिशन है. इन्होंने थाना नारखी क्षेत्र में कुछ दिन पहले ही लूट की घटना को अंजाम दिया था, पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. एसओजी की टीम थाना नारखी को सूचना मिली कि दोनों बदमाश जा रहे हैं तो पुलिस ने इनका पीछा किया. उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने बचाव में फायर किया तो दोनों बदमाशों के पैर में लग गई दोनों बदमाश थाना रिजावली क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनमें से एक बदमाश पर करीब 8 मुकदमे हैं इनके पास से 20 हजार रुपये से अधिक की नकदी एक मोटरसाइकिल व अवैध असलहे बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें :-UP Politics: 'BJP ने कानून-व्यवस्था का किया अंतिम संस्कार' गाजियाबाद होटल में गुंडागर्दी के बाद बोले अखिलेश यादव