Firozabad News: फिरोजाबाद पुलिस ने 10000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश के विरुद्ध आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी के अलग-अलग थानों में 24 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक थाना सिरसागंज पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिरसागंज का हिस्ट्रीशीटर बदमाश एवं थाना टूण्डला पर वांछित लुटेरा सनी उर्फ सनिया किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थाना क्षेत्र में घूम रहा है.
सूचना पर सिरसागंज पुलिस एक्टिव हो गई और बदमाश की तलाश शुरू कर दी गई. जगह-जगह चेकिंग भी शुरू की गई. चेकिंग के दौरान थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा नगला राई मोड़, सोथरा रोड पर पुलिस टीम को बाइक पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस टीम द्वारा बाइक सवार उक्त संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया तो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर बाइक को वापस मोड़कर भागने लगा, लेकिन हड़बड़ाहट में भागते समय उसकी बाइक फिसलकर गिर गई.
बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग
पुलिस टीम को नजदीक आता हुए तथा खुद को घिरता हुआ देखकर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी गई. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू की फायरिंग के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार हुए बदमाश की पहचान 10 हजार रुपये के इनामिया हिस्ट्रीशीटर सनी उर्फ सनिया पुत्र महेन्द्र सिंह के रुप में हुई है, जोकि थाना टूण्डला पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 608/24 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस0 में वांछित है.
पकड़े गए बदमाश के कब्जे से 01 चोरी की मोटरसाइकिल, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस एवं लूटे गये 05 हजार रुपये बरामद हुए है. घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मामले में पुलिस ने क्या बोला?
फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के विरुद्ध दो दर्जन मामले फिरोजाबाद, मैनपुरी और आगरा जनपद में दर्ज है. यह लोगों के साथ मारपीट जानलेवा हमले और टप्पे बाजी कर उनके साथ लूट और चोरी जैसी घटनाओं का अंजाम दिया करता है.
टूंडला कोतवाली में हाल ही में इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था और इस बदमाश को पकड़ने के लिए ₹10000 का इनाम भी घोषित किया गया था. थाना सिरसागंज पुलिस द्वारा इस बदमाश को पकड़ा गया है, इस कार्य के लिए थाना सिरसागंज पुलिस को पुरस्कृत किया जाएगा.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में मंत्रिमंडल के विस्तार के संकेत, 4 पद खाली, PM मोदी के दौरे के बाद होगा फैसला