UP Crime: फिरोजाबाद में प्रधान ने लगाया 'संपत्ति बिकाऊ है' का बैनर, मचा हड़कंप, जानिए मामला
Firozabad Crime News: प्रधान का आरोप है कि दबंगों ने परिजनों के साथ मारपीट की. पुलिस ने इंसाफ देने के बजाय मुकदमा दर्ज कर लिया. इंसाफ के लिए प्रधान को धरने पर बैठना पड़ा
UP Crime News: फिरोजाबाद (Firozabad) में दबंगों की दबंगई से प्रधान भी सुरक्षित नहीं हैं. इसका अंदाजा प्रधान के प्रकरण से लगाया जा सकता है. सुमन कुमार जाटव को इंसाफ के लिए धरने पर बैठना पड़ा. उसने परिवार के साथ धरने पर बैठकर 'संपत्ति बिकाऊ है' का बैनर भी लगा दिया. प्रधान की धमकी और धरने की चर्चा जंगल में आग की तरह फैल गई. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आई. आनन फानन पुलिस प्रधान के घर पहुंची और समझाने का प्रयास किया.
दबंगों की प्रताड़ना से तंग आकर प्रधान ने लगाया बैनर
सुमन कुमार जाटव से बैनर उतारने की अपील की गई. शिकोहाबाद के डाहिनी ग्राम प्रधान सुमन कुमार का आरोप था कि परिवार के साथ दबंगई और जमकर मारपीट की गई. मामला पुलिस में जाने पर उल्टा परिणाम भुगतना पड़ा. इंसाफ देने के बजाए पुलिस ने मुकदमा प्रधान समेत भाइयों पर भी लगा दिया. परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से सुमन कुमार जाटव परेशान हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है. दूसरी तरफ दबंगों के उत्पीड़न से परेशान होकर घर संपत्ति बेचकर गांव छोड़ने का फैसला लेना पड़ा.
परिजनों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद इंसाफ की लगाई गुहार
प्रधान की धकमी ने पुलिस के होश उड़ा दिए. सीओ शिकोहाबाद प्रधान के घर पुलिस को लेकर पहुंच गए और प्रधान समेत परिवार को समझाने लगे. प्रधान के परिवार को पुलिस ने आश्वस्त किया कि सही तरीके से जांच की जाएगी और इंसाफ भी मिलेगा. एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने एक बयान जारी कर बताया कि मामला दो पक्षों की आपसी लड़ाई का है. घटना की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पीड़ित पक्ष को इंसाफ मिलने का आश्वासन दिया.