Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश (UP) के फिरोजबाद (Firozabad) में इन दिनों नगर निगम (Firozabad Nagar Nigam) क्षेत्र में गंदगी का अंबार देखा जा रहा है. यहां स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा में 21 जुलाई को निरीक्षण के दौरान पांच घरों में डेंगू का लार्वा (Dengue larvae) पाया गया. आज नगला पछिया वार्ड नंबर 36 में निरीक्षण किया गया. यहां कई खाली प्लॉट में पानी जमा (Water Logging) पाया गया. परेशान क्षेत्रवासियों का कहना है कि काफी दिनों से यही स्थिति बनी हुई है और पानी की कोई निकासी नहीं हुई है. महिलाओं का कहना है कि घर में बच्चे भी बीमार पड़ रहे हैं.
गंदगी और जलजमाव को लेकर नगर आयुक्त ने कहा, ''सफाई के इंतजाम करवा दिए गए हैं, जगह-जगह साफ सफाई की जा रही है और पंप लगाकर पानी को भी निकलवाया जा रहा है और जो लोग कूड़ा फेंक रहे हैं प्लॉटों में, उनके खिलाफ भी नोटिस जारी किए जाएंगे.'' बता दें कि 2021 में भी फिरोजाबाद में डेंगू का काफी प्रकोप था और 60 से अधिक बच्चों की इससे मौत हो गई थी. इसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फिरोजाबाद का दौरा किया था.
यह भी पढ़ें- Fatehpur News: रेलवे से रिटायर्ड जमील अहमद बने श्रवण कुमार, हिंदू धर्म अपनाने को लेकर कही ये बात
स्थानीय निवासियों ने की ये शिकायत
स्थानीय निवासी रूपा क्षेत्रीय ने कहा, ''मेरा घर बराबर में ही है और यहां लगातार तीन साल से गंदा पानी भर जाता है, कोई पानी निकालने नहीं आता है, पानी घर में घुस रहा है, काफी परेशानी हो रही है.'' कामनी ने बताया कि इस क्षेत्र में कई जगह पानी भरा हुआ है. उन्होंने कहा, ''प्लॉटों में काफी गंदगी है, मेरे दो बच्चे बीमार हो गए हैं, पिछली बार डेंगू आया था, कोई सुनवाई नहीं होती, अभी तक कोई सफाई करने वाला भी नहीं आया है.''
फिरोजाबाद के नगर आयुक्त ने यह कहा
फिरोजाबाद के नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने कहा, ''विशेष रणनीति बनाई गई है, तीन हफ्तों में टीम गठित कर दी गई है, जो वार्डो में सफाई के लिए जा रही है और जो जलभराव है उसके लिए पंप लगाकर पानी निकाला जा रहा है. एंटी लार्वा भी डाला जा रहा है. जहां ज्यादा गंदगी है, वहां और दवाइयां भी डाली जा रही हैं ताकि लार्वा को बिल्कुल खत्म किया जाए. जो खाली प्लॉट हैं, उनकी भी सफाई कर्मचारियों द्वारा की जा रही है. जो कोई भी इन प्लॉटों में कूड़ा फेंकेगा, उसके खिलाफ नोटिस जारी किए जाएंगे.''
यह भी पढ़ें- Prayagraj Namaz Controversy: सामूहिक नमाज मामले में एबीपी गंगा की खबर का असर, रेलवे और जीआरपी ने दिए जांच के आदेश