UP News: उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) सरकारी मेडिकल कॉलेज जाते समय फिरोजाबाद के बस स्टैंड पर रुक गए. फिरोजाबाद में चाय की दुकान पर चाय पीते-पीते राज्य में चल रही योजनाओं के बारे में जनता से चर्चा की. इसके अलावा उप मुख्यमंत्री ने दुकानदार से पूछा कि कितना कमा लेते हो, इस पर चाय दुकानदार ने कहा कि साहब गुजारा हो जाता है. इसके बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इसके अलावा उप मुख्यमंत्री ने सरकारी ट्रामा सेंटर का भी निरीक्षण किया.



लापरवाही के खिलाफ होगी कार्रवाई
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया है. अस्पताल में आए मरीजों से हमने बात की है.इसके अलावा मैंने अधिकारियों से भी फीडबैक लिया है. अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि किसी भी जाति और मजहब के लोगों को बिना भेदभाव के स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराई जाए.


वहीं डॉक्टरों की ड्यूटी की बात पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर 24 घंटे कोई ड्यूटी नहीं कर सकता लेकिन जिस की भी शिकायत मिल रही है इसको लेकर सरकार बहुत सख्त है. विभाग में  किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. जो लापरवाही करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


Kanpur University: अब 10वीं पास स्टूडेंट्स भी कर सकेंगे इंजीनियरिंग, यूपी की इस यूनिवर्सिटी ने लांच किए नए डिप्लोमा कोर्स

पार्टी कार्यकर्ताओं से की चर्चा
डिप्टी सीएम ने चाय पर चर्चा करते हुए पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के अलावा शहरवासियों से भी वार्ता की. चाय दुकानदार का हालचाल लिया और कमाई के बारे में भी पूछा. यहां से वह सिविल लाइंस पहुंचे और वहां से आगरा के लिए रवाना हो गए.


यह भी पढ़ें-


UP Politics: अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका, पुलिस अब कभी भी कर सकती है गिरफ्तार