Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर डिप्टी CM बृजेश पाठक का बड़ा दावा, बोले- BJP की सभी सीटों पर होगी जीत
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के लगाए पोस्टर पर बृजेश पाठक ने 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' बताया. पोस्टर में है 'यूपी और बिहार साथ मोदी सरकार गायब'. बृजेश पाठक फिरोजाबाद दौरे पर आए थे.
फिरोजाबाद (Firozabad) दौरे पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) मेडिकल कॉलेज और ट्रॉमा सेंटर का दौरा कर मरीजों से हालचाल जाना. स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में कमी पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा करने की गुंजाइश हर समय रहती है और कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने फिरोजाबाद को हर क्षेत्र में नंबर एक पर लाने की बात कही. पत्रकारों ने 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में बदलते राजनीतिक समीकरण पर सवाल पूछा. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी (BJP) 2024 के लोकसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी.
समाजवादी पार्टी के पोस्टर पर क्या बोले उपमुख्यमंत्री?
लखनऊ में समाजवादी पार्टी (SP) के लगाए पोस्टर पर बृजेश पाठक ने 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' बताया. पोस्टर में है 'यूपी और बिहार साथ मोदी सरकार गायब'. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रही है. उत्तर प्रदेश में कानून का राज और मजबूत हुआ है. आप देखेंगे 2024 में हम लोकसभा 80 की 80 सीटें जीतेंगे. दौरे के बारे में पूछे जाने पर बृजेश पाठक ने कहा कि सभी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की और सभी विभागों का स्थलीय निरीक्षण भी किया है.
फिरोजाबाद जनपद को नंबर एक पर लाएंगे- पाठक
हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. फिरोजाबाद जनपद को नंबर एक पर लाएंगे. कानून का राज और बेहतर होगा. आप देख रहे हैं कि फिरोजाबाद में क्राइम कंट्रोल है. सरकार फिरोजाबाद में उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का लगातार प्रयास कर रही है. मौके पर हम जाकर मरीजों से भी मिल रहे हैं. परिजनों से मिलकर दिक्कत दूर कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुत तेजी से विकास हो रहा है. हमारा जनाधार बढ़ रहा है. हम गरीब कल्याण की योजनाएं जन जन तक पहुंचा रहे हैं. लोगों का भरोसा बीजेपी पर है. 2024 में प्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी की जीत होगी और मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे.