Tundla Municipality Chairman Notice: उत्तर प्रदेश (UP) के फिरोजाबाद (Firozabad) में बीजेपी (BJP) से बगावत करने के बाद चुनाव लड़कर टूंडला नगर पालिका के अध्यक्ष बने भंवर सिंह (Bhanwar Singh) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. भंवर सिंह को विकास प्राधिकरण ने एक नोटिस दिया है, जिसमें उनसे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए 30 दिन का समय दिया गया है. भंवर सिंह पर आरोप है कि 15 बीघा भूमि पर सड़क डालकर भू विभाजन किया, जो गलत है. भंवर सिंह चुनाव से पहले बीजेपी के ब्लॉक अध्यक्ष थे और बगावत कर चुनावी मैदान में ताल भी ठोंकी और जीत हासिल की.


भंवर सिंह साल 2012 में बीजेपी में शामिल हुए थे, उस समय उनकी पत्नी रामवती निर्दलीय चुनाव जीतकर नगर पालिका की चेयरमैन बनी थी. इसी के बाद से लगातार भंवर सिंह टूंडला से बीजेपी का हिस्सा बने रहे और ब्लॉक प्रमुख बनने का मौका भी मिला. अब जब निकाय चुनाव आए, तब भंवर सिंह ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी से टिकट की मांग की, लेकिन पार्टी का सिंबल न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय पर्चा भरा. इसके बाद बीजेपी ने पार्टी से उन्हें निष्कासित कर दिया.


भंवर सिंह को पहले भी मिल चुके हैं नोटिस


अब चुनाव पूरे हो गए और नगर पालिका चेयरमैन भी भंवर सिंह बन गए हैं, तब उन्हें एक नोटिस विकास प्राधिकरण से मिला. इसमें भंवर सिंह पर बसई रोड स्थित लगभग 15 बीघा भूमि पर सड़क डालकर भू विभाजन का आरोप लगा है और 30 दिन में उसे हटाने के लिए भी कहा गया है. विकास प्राधिकरण के नोटिस के अनुसार चेयरमैन भंवर सिंह को पहले भी नोटिस गए हैं, लेकिन उसका कोई भी जवाब नहीं मिला है इसलिए 15 मई 2023 को जारी नोटिस में प्राधिकरण सचिव ने अवैध निर्माण को हटाने के लिए कहा गया है.


पूरे मामले पर भंवर सिंह ने क्या कहा?


वहीं इस मामले की जानकारी भंवर सिंह से ली गई लेकिन पहले तो वे घर पर नहीं मिले. फिर उन्होंने फोन पर बताया कि ये कोई राजनीति नहीं है. पहले भी नोटिस मिले हैं और 15 अन्य लोगों को भी नोटिस मिला है, लिहाजा इसे राजनीतिक रंग न दिया जाए और वे वापस आकर पत्रकारों से बात करेंगे.


ये भी पढ़ें- UP News: गाजियाबाद में सपा मीडिया सेल के ट्वीट पर FIR दर्ज, पुलिस ट्रांसफर में जाति को लेकर लगाया था ये आरोप