फिरोजाबाद: बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भी जिला प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. वहीं इस बीच, मुर्गे और अंडों के व्यापारियों का कहना है कि इस समय बिक्री में गिरावट आई है. मात्र 10 प्रतिशत ही मुर्गे बिक रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि बाहर से आने वाले मुर्गों की जांच होगी.


व्यापार प्रभावित हुआ है
व्यापारियों का कहना है कि बाहर से मुर्गे नहीं आने दिए जा रहे हैं जिससे काम धंधा चौपट हो गया है. भारत में कई प्रदेशों में बर्ड फ्लू की आशंका की वजह से मुर्गों को खत्म किया जा रहा है. फिरोजाबाद के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इसी तरह की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक बर्ड फ्लू का केस जिले में सामने नहीं आया है. व्यापारी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि पहले रोजाना करीब तक 100 किलो मुर्गे बिक जाते थे, अभी 10 किलो भी नहीं बिक रहे हैं. यह बर्ड फ्लू की वजह से व्यापार प्रभावित हुआ है.


सावधानी बरतें लोग
मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. जिले में बर्ड फ्लू से संबंधित मामला सामने नहीं आया है. लेकिन, अगर कोई केस आता है तो उसे लेकर तैयारी कर ली गई है. ऐसे प्रदेशों में जहां बर्ड फ्लू फैला है वहां से आने वाले मुर्गों की जांच की जाएगी. लोगों से भी अपील की गई है कि वे अंडा या मुर्गा खाने में थोड़ा सावधानी बरतें. कोई दिक्कत आती है तो प्रशासन को अवगत कराएं.



ये भी पढ़ें:



बुलंदशहर शराब कांड का मुख्य आरोपी कुलदीप गिरफ़्तार, अबतक 5 लोगों की हुई मौत


ट्रेन की चपेट में आने की वजह से गई मादा तेंदुए की जान, पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा गया शव