Firozabad News: केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की ग्राम स्वराज की कल्पना को जमीन पर भी साकार करने के लिए अधिकारी लगातार प्रयासरत हैं. ग्राम पंचायत के कायाकल्प में हर प्रकार के संसाधनों को गांव तक पहुंचाने की कवायद जोरों पर है. फिरोजाबाद जिला प्रशासन केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायत के कायाकल्प के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. ग्राम पंचायत की कायाकल्प के लिए जिला प्रशासन ने 124 पंचायतों में मनरेगा के जरिए ग्राम समाज की जमीनों में पार्क विकसित करने के लिए एक खाका खींचकर उसे मूर्त रूप देने का काम शुरू कर दिया है.
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि जनपद भर की 543 ग्राम पंचायत में से 124 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के माध्यम से पार्कों का निर्माण किया जा रहा है. इन पार्कों को शहरी तर्ज पर सभी सुविधाओं से संपन्न करते हुए अच्छे-अच्छे पेड़ पौधे लगाकर विकसित किया जाएगा. जिला प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 27 ग्राम पंचायत में इस तरह के पार्क विकसित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है और अंतिम चरण में है.
जिले के 175 ग्राम पंचायतों में बन रहे पुस्तकालय
जिलाधिकारी के मुताबिक जनपद भर की 175 पंचायत को प्रथम चरण में पुस्तकालय के लिए भी चयनित किया गया है. इन ग्राम पंचायत में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पुस्तकालय खोले जा रहे हैं. इन पुस्तकालय में बच्चों के मानसिक विकास के लिए हिंदी व अंग्रेजी की पुस्तकों का संकलन होगा. साथ ही साथ इन पुस्तकालयों में प्रतिदिन हिंदी व अंग्रेजी के प्रमुख समाचार पत्रों को भी उपलब्ध कराया जाएगा.
जिलाधिकारी के मुताबिक जनपद की सभी ग्राम पंचायत में इस प्रकार के पुस्तकालय खोले जाएंगे. इन ग्राम पंचायत में बने पत्रकालयों में विद्युत व्यवस्था भी सुचारू रूप से की जाएगी. विद्युत कटौती के दौरान यहां विद्युत व्यवस्था के लिए इनवर्टर भी लगाए जाएंगे.
जिलाधिकारी ने इस मामले में डीसी मनरेगा से ग्राम पंचायत का मौके से निरीक्षण कर पुस्तकालय और पार्को की रिपोर्ट मांगी है. जिलाधिकारी रमेश रंजन ने डीसी मनरेगा को निर्देश दिए हैं कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जल्द से जल्द इन पार्कों और पुस्तकालय को पूर्ण कराकर लोकार्पित किया जाए.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- बस्ती: बंद पड़े स्कूल में जला हुआ मिला प्रबंधक का शव! गावों वालों के उड़े होश