फिरोजबादः उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद (Firozabad) में बरसात के बाद मौसम में बदलाव के बाद जगह-जगह गंदगी और जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. इलाके में मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. बुखार से पीड़ित इलाके के लोग अस्पताल (Hospital) के चक्कर भी लगा रहे हैं. वहीं डॉक्टर बताते हैं कि यहां के लोगो को वायरल बुखार हो रहा है. सर्वाधिक मरीज नारखी, नगला अमान, एलान नगर, भगवान नगर और न्यू रामगढ़ इलाके से इजाल के लिए पहुंच रहे हैं. इन लोगों को तेज़ बुखार के साथ-साथ नाक बंद और हो जा रहा है. डक्टरों ने बताया कि ऐसे रोगियो की संख्या बहुत ज्यादा है.


बुखार के कारण तीन बच्चों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों का दौरा कर मरीजो का इलाज कर रहे हैं और उन्हें दवाई दे रहे हैं. अधिकांश मरीजों को तेज बुखार, गला बंद होना, पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत है. ऐसे वक्त में स्वास्थ्य विभाग ग्रामिणों को साफ-सफाई को लेकर जागरुक भी कर रहा है.


स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों को साफ-सफाई की महत्ता समझाते हुए बता रहे हैं कि घरों में आसपास मच्छर न पनपने दें, सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग करें. पानी उबालकर पिएं और कोई भी पेरशानी महसूस करते ही तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.


हालांकि मच्छर का प्रकोप बढ़ने के बाद भी नगर निगम की ओर से इलाके में जमे पानी की निकासी को लेकर अभी तक कोई कमद नहीं उठाया गया है. नगर निगम की ओर से फॉगिंग तो करवाए जा रहे हैं लेकिन मच्छरों की संख्या में कमी नहीं देखने को मिल रही है. इलाके में जलभराव के कारण फॉगिंग भी बेअसर साबित हो रही है.


वहीं, एक पीड़ित महिला ने बताया कि दोनों बच्चों को बुखार लगा था. जिसे लेकर डॉक्टर के पास गए थे और जब वापस घर आ गए तो फिर से तेज बुखार आ गया. तेज बुखार के कारण एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरा बच्चा अभी भी बुखार से पीड़ित है.


वहीं फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि जिले में वायरल बुखार का प्रकोप चल रहा है. इसे लेकर हमने चार टीमें गठित कर दी है. हमलोग को जहां से भी सूचना मिलती है तुरंत वहां टीम को भेजा जा रहा है. टीम में शामिल डॉक्टर लोगों का प्रॉपर लाज करते हैं, उनकी जांच कराते हैं और जो गंभीर मरीज है उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया जा रहा है.


Bareilly News: हिंदुओं से दोस्ती पर मौलाना का फतवा, किशोर को जारी किया घर निकाला, परिजनों को भी दी धमकी