UP News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हैरान कर देनेवाली घटना सामने आई है. यमुना किनारे दोस्त की जलती चिता में झुलसे शख्स की मौत हो गई है. आग की लपटों में आया मृतक का दोस्त 90 फीसद झुलस गया था. नगला खंगर क्षेत्र निवासी 44 वर्षीय अशोक कु्मार लोधी की कैंसर से शनिवार की सुबह मौत हो गई थी. सिरसागंज सीओ प्रवीण तिवारी ने बताया कि अशोक का अंतिम संस्कार करीब 11 बजे यमुना किनारे किया जा रहा था.


दोस्त की जलती चिता में लगाई छलांग


श्मशान घाट पर लोगों के साथ मृतक का 42 वर्षीय दोस्त आनंद गौरव राजपूत भी मौजूद था. चिता में आग लगने के बाद लोग श्मशान घाट से जाने लगे. सीओ ने बताया कि अचानक राजपूत ने जलती चिता में छलांग लगा दी. दृश्य देखकर श्मशान से निकल रहे लोग हैरान रह गए. लोगों ने चिता से खींचकर राजपूत को निकाला, तब तक आग में बुरी तरह झुलस चुका था. लोगों ने फौरन जिला अस्पताल राजपूत को पहुंचाया. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने करीब 90 फीसद झुलसे राजपूत को आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.


बुरी तरह झुलसने की वजह से हुई मौत


आगरा पहुंचने से पहले आनंद ने रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस ने आनंद के परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे बड़े भाई कमल सिंह ने पुलिस को बताया कि आनंद और अशोक बचपन से गहरे दोस्त थे. दोनों ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की और शादी भी एक ही दिन हुई. उन्होंने बताया कि अशोक ढोलक वादक थे और आनंद उसके साथ मंजीरा बजाते थे. गीत-संगीत के लिए दोनों को अक्सर शादी या सांस्कृति समारोह में बुलाया जाता था. पुलिस के मुताबिक अशोक को छह महीने पहले कैंसर का पता चला था. पिछले एक महीने से अशोक को ज्यादा कमजोरी महसूस होने लगी थी. कमजोरी की वजह से उसका गौरव का साथ देना मुश्किल हो गया था. 


Atiq Ahmed News:अतीक की बहन आयशा नूरी पर आज आ सकता है बड़ा फैसला, पुलिस दाखिल कर चुकी है रिपोर्ट