फिरोजाबाद: ड्राइवर के पास लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन नहीं, गाड़ी पर पहले से 104 चालान, अब हुई सीज
UP News: फिरोजाबाद में ट्रैफिक पुलिस ने एक बस को सीज किया है. इस बस पर 104 चालान थे. बस का ड्राइवर बिना लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाण पत्र के बस चला रहा था.
![फिरोजाबाद: ड्राइवर के पास लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन नहीं, गाड़ी पर पहले से 104 चालान, अब हुई सीज Firozabad driver neither license registration certificate but 104 challans roadways bus seized फिरोजाबाद: ड्राइवर के पास लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन नहीं, गाड़ी पर पहले से 104 चालान, अब हुई सीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/11/f32f82a80f3cfcf5470cfa6f6ae0f8071723358222338856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Firozabad News: फिरोजाबाद में ट्रेफिक पुलिस ने ऐसी बस को सीज किया जिसपर 104 चालान थे. इस बस के ड्राइवर के पास न तो लाइसेंस था और न ही पंजीकरण प्रमाण पत्र. गौरतलब है ये बस मथुरा - फिरोजाबाद के बीच रोडवेज से अनुबंधित थी. बस को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा सील किया गया. बता दें कि उस बस पर अभी तक अलग-अलग नियमों में कुल 104 चालान हो चुका है.
दरअसल, यह पूरा मामला फिरोजाबाद का है. जहां जब ट्रेफिक पुलिस जैन मंदिर के पास चालान काटने का काम कर रही थी. दरसल कुछ बस के चालक परिचालक अपने वाहनों को बस स्टैंड से न भरकर सड़क पर खड़ा कर सवारी बैठालते हैं जिससे जाम लग जाता है और कुछ चालान उन वाहनों के काटे जा रहे थे जो अपने वाहन उल्टा सीधा खड़ा कर देते हैं. इन सब पर कार्रवाई चल ही रही थी तभी एक रोडवेज से अनुबंधित बस आपकी और सवारी भरने लगी. तभी ट्रेफिक इंस्पेक्टर हेमेंद्र सिंह ने इस बस ड्राइवर से लाइसेंस मांगा तो ड्राइवर ने कहा वो घर भूल गया है.जब उससे पंजीकरण के कागज मांगे गए तो ड्राइवर वो भी नहीं दिखा सका.
बस पर अब तक कुल 104 चालान
इंस्पेक्टर हेमेंद्र सिंह के अनुसार जब उन्होंने बस का नम्बर डालकर ऑनलाइन चेक किया तो पाया 2018 से अभी तक बस पर 104 चालान हुए अलग-अलग ट्रेफिक नियमो के उल्लंघन से हुए है. इनमे से कितने भरे है कितने नही इस बात का पता नही चल सका. लिहाजा पुलिस ने बस को सीज कर दिया. वहीं मामले में एआरटीओ सुरेश चंद यादव ने बताया कि बस मथुरा में पंजीकृत है. अब देखना होगा जनवरी 2022 के बाद से इस बस पर कितने चालान हुए. क्योकि इससे पहले दिसम्बर 2021 तक के चालान को न्यायालय के आदेश पर निरस्त कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: मंत्री नंदी ने गंगा एक्सप्रेस-वे का किया निरीक्षण, कहा- 'महाकुंभ के पहले बनकर होगा तैयार'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)