Police arrested Miscreants: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की भरथना की पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया के बालू से भरे ओवरलोड ट्रक को पुलिस ने सीज किया. पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया ने शिकोहाबाद थाने में दबंग लोगों द्वारा ट्रक को रोकने की शिकायत की थी. पुलिस ने ट्रक रोकने वाले दबंग युवक को गिरफ्तार किया. पूरा मामला थाना शिकोहाबाद क्षेत्र का है. जहां भरथना (जिला इटावा) की पूर्व बीजेपी की विधायक सावित्री कठेरिया का बालू से भरा हुआ ओवरलोड ट्रक को डिंपू यादव ने अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी को आगे लगा कर रोक लिया.


जिसकी शिकायत सावित्री कठेरिया द्वारा शिकोहाबाद थाने में की गई. सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर देखा तो डिंपू यादव ने अपनी फॉर्च्यूनर कार को ट्रक के आगे लगा रखा था. इसको लेकर डिंपू यादव को पुलिस गिरफ्तार करके थाने ले आई. वहीं पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया के बालू के ट्रक को भी पुलिस ने पुलिस चौकी पर खड़ा करा दिया. ट्रक को ओवरलोड होने की वजह से सीज किया गया. 


ओरोपी पर मुकदमा दर्ज


सीओ कमलेश कुमार ने कहा कि किसी वाहन को रोकने का काम खनन अधिकारी या पुलिस विभाग का है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी डिंपू यादव पर कई मुकदमे दर्ज हैं. विधायिका के रिश्तेदार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और डिंपू यादव पर कार्रवाई की जा रही है. आरोपी डिंपू यादव ने कहा कि मैंने तो खनन अधिकारी और जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की थी. पुलिस ने मुझे ही गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज रही है.


पूर्व विधायक ने फोन कर पुलिस को दी जानकारी


कमलेश कुमार सी.ओ शिकोहाबाद ने बताया कि भरथना की पूर्व विधायक का फोन आया था कि उनका ट्रक जो बालू से भरा हुआ है उसे दबंग लोगों ने रोक लिया. उन्होंने बताया कि जब वो खुद वहां पहुंचे तो वहां कोई डिंपू यादव नाम के युवक ने ट्रक रोक रखा था. डिंपू यादव पर पहले भी मुकदमें हो चुके हैं उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सीओ ने कहा कि ट्रक ओवरलोड था इसलिए उसको भी सीज कर दिया गया है.


Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी मामले में घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य तो सामने आए अखिलेश यादव, BJP पर लगाया बड़ा आरोप


Pilibhit News: पीलीभीत में आजादी के जश्न में मर्यादा भूले पुलिसकर्मी, जमकर किया नागिन डांस