Firozabad News Today: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में दबंगों की वजह से 6 परिवार के सदस्य दर-दर ठोकर खाने को मजूबर हैं. पीड़ित परिवार ने अपनी जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर दबंगों के खिलाफ अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई होता न देखकर 6 परिवारों के सभी सदस्य धरने पर बैठ गए.


ये पूरा मामला फिरोजाबाद जिले के मक्खनपुर थाना क्षेत्र के घुनपई गांव का है. जहां कुछ दबंगों ने 6 परिवारों के जमीन पर कब्जा कर लिया. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि गांव के दबंग धर्मवीर, महावीर और गंभीर ने उनकी जमीन पर अवैध तरीके से जबरन कब्जा कर लिया है.


ठंड से बिगड़ी तबीयत
इस कड़ाके की ठंड में अपनी जमीन छुड़ाने के लिए पीड़ित परिवार के सदस्य लगातार धरना दे रहे हैं. ठंडक की वजह से पीड़ित परिवार के तीन बच्चों और दो महिलाओं की तबीयत खराब हो गई. जिन्हें आनन फानन में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बावजूद प्रभावित परिवारों ने अपनी जमीन वापस पाने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है. 


धरना दे रहे प्रवीण, मुकेश, अशोक सहित अन्य लोगों का कहना है कि वे प्रशासन से कई बार मदद मांग चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ. प्रशासन की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे. धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि वे हर परिस्थिति में अपनी जमीन वापस लेकर ही दम लेंगे. 


पुलिस समझाने में जुटी
इस संबंध में मक्खनपुर थाने की पुलिस का कहना है कि मामला जमीनी है और इसमें तहसील से समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल जो लोग बीमार हुए हैं उन्हें एंबुलेंस द्वारा सरकारी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया और उनका उपचार किया जा रहा है. धरने पर बैठे लोगों को समझाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में पल्लवी पटेल और अध्यक्ष महाना के बीच हुई बहस, सदन से बाहर जाने की दी चेतावनी