Firozabad Accident News: फिरोजाबाद जिले में प्याज से भरा ट्रक घर के बाहर सो रहे परिवार पर पलट गया जिसके चलते 2 लोगों की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक को हटवाया फिर शवों को बाहर निकाला गया.
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आज तड़के एक भीषण हादसा हो गया. थाना रजावली के पहाड़पुर में उस समय कोहराम मच गया. जब एक ट्रक जो प्याज लेकर जा रहा था अचानक एक ऑटो से टकरा गया. फिर अनियंत्रित होकर घर के बाहर सो रहे 18 वर्षीय आदित्य और 78 वर्षीय जगदीश प्रसाद पर पलट गया बाकी के अन्य परिजन भी जाग गए.चीख पुकार मचने लगी, जिसे सुन आसपास के लोग भी एकत्रित होने लगे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर ट्रक को जेसीबी के मदद से उठवाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और इस हादसे ने 2 लोगों की मौत हो चुकी थी.
हादसे में दो लोगों की हुई मौत
परिजनों के अनुसार टूंडला के तरफ से प्याज से भरा ओवरलोड ट्रक आ रहा था और एटा के तरफ ऑटो का आना हुआ. दोनों में टक्कर हुई. जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर घर के बाहर पलट गया. जिसमें एक ही परिवार के जो रिश्ते में बाबा और नाती थे वो उसके नीचे दब गए और उनकी मौके पर मौत हो गई.
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
वहीं घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी तो थाना रजावली इंचार्ज मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक को किसी तरह जेसीबी से हटवाया और ट्रक के नीचे दबे बुजुर्ग और युवक को अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
(फिरोजाबाद से प्रशांत उपाध्याय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Agra Jama Masjid Case: जामा मस्जिद की सीढ़ियों में श्रीकृष्ण के विग्रह होने का दावा, फिर से दायर की गई याचिका