UP Assembly Election 2022: केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल एक किसान महापंचायत में पहुंचे थे. उन्होंने लखीमपुर मामले में चार्जशीट दाखिल होने और उन्हें मुख्य आरोपी बनाए जाने के बाद उनके पिता और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे पर कहा है कि कानून का राज है. अगर उनके पिताजी अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते तो एफआईआर नहीं होती और चार्जशीट भी नहीं लगती, गिरफ्तारी नहीं होती. उन्होंने कहा कि उनके पिता ने किस पद का दुरुपयोग किया है? एफआईआर हुई है, गिरफ्तारी हुई है. योगी जी की सरकार में कानून का राज है.
आयकर छापेमारी पर क्या बोले
अखिलेश यादव कह रहे हैं पुष्पराज जैन एमएलसी हैं उनपर बीजेपी इसलिए छापेमारी कर रही है कि अखिलेश यादव जो रैली कर रहे हैं उससे बीजेपी को डर लग रहा है पर बघेल ने कहा कि, अपनी आत्मा से पूछें कि जिन दो लोगों के यहां जो संपत्ति मिली है उनसे उनके कुछ रिश्ते हैं या नहीं.
कृषि कानून वापस लेने पर क्या बोले
जब उनसे पूछा गया कि अखिलेश यादव कहते है कि जो तीनों किसान बिल वापस लिए गए वे वोट के लिए बीजेपी कर रही है पहले से क्यों नहीं किया गया इसपर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद देना चाहूंगा. वे काले कानून नहीं थे कोई भी सरकार काले कानून अपने देश की जनता के लिए नहीं लाएगी लेकिन अगर किसान उससे सहमत नहीं थे तो बड़े दिल का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री ने उन तीनों कानूनों को वापस लिया.
योगी के चुनाव लड़ने पर क्या बोले
जब उनसे पूछा गया कि सांसद हरनाथ सिंह कहते हैं कि योगी जी मथुरा से चुनाव लड़े तो उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं और वे जहां से चुनाव लड़ना चाहेंगे वहां उनका स्वागत है. हम उनको कोई भी सीट ऑफर करने के लिए तैयार हैं. गोरखपुर जहां से वह कई बार सांसद रहे हैं. वह उनके ऊपर है, ये संसदीय बोर्ड तय करेगा कि कौन कहां से लड़ेगा.जो पार्टी तय करेगी वह सबके लिए सर्वोपरि है.
ये भी पढ़ें: