फिरोजाबाद में गाय की तेरहवीं: किसान ने वैदिक रीति रिवाज से किया गाय का अंतिम संस्कार, हजारों ग्रामीणों ने भोजन किया
फिरोजाबाद में एक गाय की मौत चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां गाय के मालिक ने उसकी मौत के बाद उसका त्रयोदशी संस्कार किया, जिमसे पूरे गावं से लगभग ढाई हज़ार लोग शामिल हुए.
Firozabad News: इंसान और जानवर के प्रेम के बीच की कोई कितनी कल्पना कर सकता है. इंसान और जानवर के बीच की एक ऐसी खबर आयी है, जिसे सुन कर लोग अभिभूत हो सकते हैं. दरअसल यह घटना फिरोजाबाद की है. फ़िरोज़ाबाद के छटनपुर गांव में जब एक परिवार में गाय की मौत हुई, जिसके बाद परिवार वालों ने गाय का त्रयोदशी संस्कार कराया. जिसमें न केवल परिवार के लोग शामिल थे बल्कि हजारों ग्रामीणों ने भोजन किया और इसमें शामिल हुए.
गाय को लेकर किसान ने कही यह बात
दरसअल, गांव छटनपुर में रहने वाले किसान राणा यादव के यहां 12 दिसम्बर को गाय की मौत हो गई थी. उन्होंने गाय का वैदिक रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया और फिर गाय का त्रयोदशी संस्कार किया. जैसे लोग अपने परिवार के सदस्य या किसी अपने करीबी की मौत के बाद करते है, ठीक उसी प्रकार का माहौल यहां भी देखने को मिला. इस त्रयोदशी संस्कार में करीब ढाई हजार लोगों को भोजन कराया गया. इस मौके पर राणा यादव ने कहा कि गाय बहुत ही पूजनीय है. अगर गाय प्रसन्न होगी तो हमारी खुशहाली होगी. इसलिए गाय की सेवा करनी चाहिए. जिससे दोनों लोक में मनुष्य का कल्याण होता है.
त्रयोदशी संस्कार में बना खाना इलाके में चर्चा का विषय बन गया
गाय की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार परिवार वालों ने कर दिया. लेकिन जब गाय के मालिक राणा यादव का परिवार एक साथ इकठ्ठा हुआ, जहां परिवार के सभी सदस्यों ने गाय के त्रयोदशी संस्कार करने की योजना बनाई. गाय के त्रयोदशी संस्कार के मौके कई तरह के पकवान बनाया गया. इन पकवानों की वेराईटी और स्वाद गावं वालों के बीच चर्चा का विषय बन गया.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: अखिलेश यादव का एलान- साइकिल और सांड से मौत पर मिलेगा 5 लाख का मुआवजा