Firozabad Farmer: यूपी के फिरोजाबाद के टूंडला तहसील परिसर में कर्ज की रिकवरी के आदेश से परेशान एक किसान के बेटे ने तहसील परिसर में पहुंचकर अपने ऊपर केरोसिन छिड़क लिया और आग लगाने की कोशिश की. इसी दौरान मौके पर मौजूद वकीलों ने उसके हाथ से माचिस छीन कर उसे बचा लिया. जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे एसडीएम कोर्ट में बंद कर दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
खबर के मुताबिक फिरोजाबाद के टूंडला तहसील के गांव रुधउ मुस्तकिल के रहने वाले प्रताप सिंह के पिता पोप सिंह ने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया से 1,15,000 रुपये का कर्ज लिया था लेकिन, बैंक इस कर्ज को 3 लाख रुपये बता रही है. प्रताप सिंह का आरोप है कि उसके पिता को बैंक मैनेजर ने गुमराह कर इस खाते से 1,50,000 रुपए और निकाल लिए जबकि उसके पिता द्वारा एक लाख रुपया ही कर्ज लिया गया था.
किसान ने की आत्मदाह की कोशिश
पीड़ित ने आरोप लगाया कि तहसील के अमीन उसे ढाई लाख रुपए जमा करने की बात कर रहे हैं. जिसके बाद से वो कर्जे के तकादे से परेशान हो गए है और अब वो आत्महत्या के लिए मजबूर है. अमीनों के बार-बार उसे परेशान किए जाने की वजह से तंग आकर उसे ये आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा है.
टूंडला तहसील परिसर में युवक के आत्मदाह की कोशिश की खबर जैसे ही एसडीएम अनुराधा सिंह और तहसीलदार राखी शर्मा को लगी वो तत्काल रजावली में चल रही महापंचायत को छोड़कर तहसील परिसर पहुंच गईं. जिसके बाद इन अधिकारियो ने एसडीएम कोर्ट में बंद किए गए प्रताप सिंह से से बात की.
हिरासत में लेकर पुलिस ने की पूछताछ
तहसीलदार राखी शर्मा ने कहा कि प्रताप सिंह के पिता पोप सिंह ने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया से 115000 रुपए का कर्ज लिया था और इस कर्ज को वापस नहीं किया गया. इसके बाद बैंक के मूलधन और ब्याज मिलाकर लगभग ₹3 लाख रुपए बाकी है. इस कर्ज के कारण तहसील से कई बार आरसी कटी है. आज सुबह अमीन द्वारा कर्जदार को लाया गया था. कर्जदार पोप सिंह के साथ उसके दोनों बेटे और उसकी पत्नी भी आई थी, यहां पहुंचे उसके बेटे प्रताप सिंह ने खुद पर केरोसिन छिड़क कर प्रशासन पर दबाव बनाने का प्रयास किया है. प्रशासन ने उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की है.
उन्होंने कहा कि इससे पहले किसान द्वारा किसी भी स्तर पर तहसील में समाधान के लिए बातचीत नहीं की है अगर किसान द्वारा समाधान की बातचीत की जाती तो कर्ज की ब्याज को माफ करते हुए बैंक द्वारा मूलधन पर ही समझौता किया जा सकता था. फिलहाल आत्महत्या का प्रयास करने वाले प्रताप सिंह के खिलाफ विधिक कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है.
फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट
अखिलेश यादव ने IAS अभिषेक प्रकाश के निलंबन को बताया नाटक, कहा- भ्रष्टाचार का अंतिम...