Firozabad News: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खौफ बदमाशों के अंदर इतना है कि अब वह खुद सरेंडर करने को तैयार हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बार अपराधियों के खिलाफ सख्ती की बात कही है. योगी आदित्यनाथ के इस ब्यान को लेकर ओर पुलिस के खोफ से आज हत्या और अन्य धाराओं में वांछित अपराधी हिमांशु उर्फ हनी खुद गले में तख्ती डालकर थाना सिरसागंज में सरेंडर करने पहुंच गया.


एनकाउंटर के डर से खुद सरेंडर करने पहुंचा हत्या का आरोपी


फिरोजाबाद जिले के बदमाशों में अब पुलिस का इतना खौफ है उन्हें डर है कि कहीं पुलिस उनका एनकाउंटर न कर दे. इसी को लेकर आज हिमांशु उर्फ हनी नाम का यह बदमाश जिस पर तमाम संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, उसको लग रहा था कि अगर मैंने सरेंडर नहीं किया तो पुलिस मुझको मार देगी. इसलिए वह आज खुद गले में तख्ती डालकर पैदल पैदल थाना सिरसागंज तक पहुंच गया और कहने लगा कि मुझे गोली ना मारे मैं सरेंडर करने को तैयार हूं.


सिरसागंज सीओ कमलेश कुमार ने दी ये जानकारी


सिरसागंज सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि जितने भी वांछित अपराधी हैं जो संगीन धाराओं में संलिप्त चल रहे हैं, उनके लिए नगाड़े बजवाकर मुनादी भी की जा रही है. उसी श्रंखला में यह हत्या का अपराधी हिमांशु भी आज खुद गले में तख्ती डालकर थाना सिरसागंज में पहुंच गया और कहने लगा कि मुझे गोली मत मारना मैं सरेंडर करने तैयार हूं. अभी ऐसे आठ अपराधी हैं जो फरार हैं, जिन्हें पुलिस सरेंडर के लिए बोल रही है.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: यूपी की योगी सरकार में इस बार कितने और कौन होंगे डिप्टी सीएम? सामने आई है ये बड़ी जानकारी


Uttarakhand में शपथ ग्रहण के दौरान गायब हो गया मंत्री सौरभ बहुगुणा का iPhone 13, सोशल मीडिया पर की यह पोस्ट