Firozabad News: फिरोजाबाद के दिगंबर जैन रत्नत्रय मंदिर में वर्चस्व की लड़ाई का मामला सामने आया है. दिगंबर जैन मंदिर में प्रवास कर रहे जैन मुनि अमित सागर महाराज और जैन मंदिर की नई कमेटी आमने-सामने है. दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की नसिया कमेटी के कुछ लोगों ने जैन मुनि अमित सागर के एक अनुयाई को बुरी तरह कमरे में बंद कर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि इस हमले में दिनेश जैन उर्फ मुन्ना को गंभीर चोटे आई हैं. नसिया की कमेटी और जैन मुनि अमित सागर के बीच विवाद की शुरुआत 28 जनवरी से हुई है.
जैन मुनि अमित सागर महाराज के मुताबिक, रसिया कमेटी धार्मिक संस्था नसिया जी जैन मंदिर को सामाजिक संस्था बनाकर सामाजिक कार्यों और आमदनी के स्रोत के रूप में स्थापित करना चाहती है. मंदिर परिसर और उसमें बनाए गए हाल शादी समारोह और उठवानी के लिए बुक किए जाने लगे थे, जिसका जैन मुनि लगातार विरोध कर रहे थे.
'धार्मिक संस्थान को व्यापारिक प्रतिष्ठान की मंशा'
जैन मुनि के मुताबिक, जैन समाज के चार-पांच लोग आपस में बैठकर कमेटी का गठन कर देते हैं और इस धार्मिक संस्थान को व्यापारिक प्रतिष्ठान बनाने की मंशा में जुटे हुए हैं. इसी को लेकर उन्होंने मंदिर के ऊपर एक हाल बनाने और उसका सालान्यास करने की भूमिका गढ़ डाली. इस शिलान्यास समारोह के पत्र और प्रचारक पर जैन मुनि का फोटो उनके बिना अनुमति के लगा दिया. जिसके चलते 28 जनवरी को जैन मुनिया में सागर मंदिर में ही अनशन पर बैठ गए, लेकिन समाज के लोगों द्वारा कार्यक्रम स्थगित किया गया, जिसके बाद जैन मुनि ने अनशन तोड़ा.
रसिया की कमेटी और जैन मुनि अमित सागर के बीच तीन दिन से लगातार विवाद गहरा आता गया. 29 जनवरी को भी दोनों पक्षों के बीच बैठकर बातचीत हुई लेकिन विवाद का कोई हल नहीं निकल सका. मंदिर परिसर के पीछे बने कमरे में प्रवास कर रही साध्वी सरिता दीदी के मुताबिक, रसिया कमेटी के लोगों ने शाम के वक्त आकर मंदिर परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने महाराज जी के कमरे में घुसने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद रसिया कमेटी के लोग मोहित जैन के कमरे में पहुंचे.
उन्होंने उसे कमरे में बैठे दिनेश जैन उर्फ मुन्ना को डंडों से जमकर पीटा. पिटाई में वह बुरी तरह घायल हो गए. इसी दौरान जैन मुनि अमित सागर भी अपने कमरे से बाहर आए. महाराज जी के बाहर आते ही कमेटी के लोगों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और उनके साथ हाथापाई करने लगे. साध्वी सरिता दीदी के मुताबिक कमेटी के द्वारा हमले में घायल हुए दिनेश जैन और मुन्ना को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंदिर परिसर में हमले और हंगामा की सूचना के बाद जैन समाज से जुड़े हुए तमाम महिलाएं और पुरुष मंदिर परिसर में इकट्ठा होना शुरू हो गए.
जैन मुनि अमित सागर पर कमेटी ने लगाए गंभीर आरोप
नसिया जी मंदिर कमेटी ने जैन मुनि अमित सागर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर जैन के मुताबिक, जैन मुनि अमित सागर महाराज सन्यासी होते हुए भी मंदिर की संपत्ति पर अपना दखल रखना चाहते हैं. वह इस मंदिर परिसर में कब्जा करना चाहते हैं. इस मामले में श्याम सुंदर जैन से पूछा गया कि जैन मुनि आरोप लगा रहे हैं, धार्मिक संस्था को सामाजिक संस्था में कमेटी तब्दील करना चाहती है. इस पर उन्होंने कहा कि यह आरोप निराधार है.
कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष अनुज जैन ने इस मामले में जैन मुनि अमित सागर पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध उत्तर कोतवाली में तहरीर दी है. तहरीर के मुताबिक जैन मुनि अमित सागर मंदिर परिसर में अपने साथ 10 12 गुंडे पाल रहे हैं और उन गुंडो ने आज कमेटी के कुछ लोगों के साथ जमकर मारपीट की कमेटी के अध्यक्ष अनूप जैन मनी पर भी मारपीट का आरोप लगाया है. जैन मंदिर में बढ़ते विवाद के बाद फिरोजाबाद की थाना उत्तर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों से तहरीर ले ली है और दोनों पक्षों में समझौता करने का प्रयास किया जा रहा है.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस की परेड में महाकुंभ की झांकी ने किया आकर्षित, यूपी को मिला पहला स्थान