Firozabad News: घनी आबादी क्षेत्र में गालियों के अंदर आग लगने की घटना हो जाती है और फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां तक नहीं पहुंच पाती. इसी को ध्यान में रखते हुए गैल गैस कंपनी द्वारा फायर बाइक को फिरोजाबाद में लॉन्च किया गया है. यह बाइक घनी आबादी क्षेत्र और संकरी गलियों में पहुंचकर आग की घटना पर काबू पाएगी.


फायर विभाग ऑफिस में जब आग लगने की सूचना मिलती है तो फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए रवाना हो जाती हैं.लेकिन कभी-कभी शहर में जाम लगने की और भीड़ भाड़ इलाके की स्थिति की वजह से फायर बिग्रेड की गाड़ियां फंस जाती है. लेकिन अब आग लगने की घटना पर तुरंत पहुंचने के लिए और आग पर काबू पाने के लिए फायर बाइक बना दी गई है जो आग लगने की घटना के बाद तुरंत मौके पर पहुंचेगी.


फिरोजाबाद में पहली बार फायर बाइक सेवा प्रारंभ
फिरोजाबाद गेल गैस कंपनी टीटी जेड जॉन के अंतर्गत आता है. यहां पहली बार गेल गैस कंपनी द्वारा उनके कार्यालय पर अग्निशमन के अधिकारी सत्येंद्र पांडे द्वारा फायर बाइक का शुभारंभ किया गया. उन्होंने बताया कि यह फायर बाइक फिरोजाबाद की संकरी गलियों और घनी आबादियों में बहुत कारगर होगी. गैल गैस कंपनी ने फायर बाइक को बनाकर संकरी गलियों में समय से पहुंचने के लिए इसका शुभारंभ कराया है. 


क्या बोले कंपनी के महाप्रबंधक मनमोहन 
गैल गैस कंपनी के महाप्रबंधक मनमोहन ने बताया कि इस फायर बाइक का मुख्य उद्देश्य यह है कि आपातकालीन स्थिति में आग लगने की घटनाओं पर तुरंत पहुंचना और इस बाइक को कंपैक्ट अग्निशमन उपकरण और पानी की टंकी से सुसज्जित किया गया है. इससे पहले भी गैल गैस कंपनी ने टीटीजेड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वृंदावन और भरतपुर में भी इसी तरह की फायर बाइक लॉन्च की है.


ये भी पढ़ें: BJP की बैठक पर अवधेश प्रसाद का तंज, कहा- 'कितनी उठक-बैठक कर लें कोई मतलब नहीं'