UP News: फिरोजाबाद (Firozabad) में फायर विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने आदेश जारी किया है कि वे अपने घर का इस्तेमाल घर की तरह करें नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लोगों से कहा गया है कि नियम का पालन न करने पर कार्रवाई की जाएगी. विभाग ने दरअसल आग लगने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए और जनहानि से बचने के लिए यह फरमान जारी किया है.


फिरोजाबाद के अग्निशमन विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र पांडे ने कहा, ''यह आदेश जारी किया है कि जिस तरह लोग आवास के अंदर अपने रहने के साथ-साथ उसमें माल का स्टोरेज कर लेते हैं और भंडारण बना लेते हैं. आने-जाने वाला जो रास्ता होता है उन पर भी वह स्टोरेज बनाकर इस्तेमाल करने लगते हैं. उनको स्टोरेज ना बनाएं. जो आवास है उसे आवास की तरह रहने दे क्योंकि अगर कोई घटना घटती है तो आग फैलने की आशंका रहती है. पिछले कुछ दिनों पहले फिरोजाबाद के कस्बा पाढ़म में आवास के अंदर ही काफी स्टोरेंज माल का कर रखा था. इसके चलते आग फैल गई और उसमें काफी जनहानि हुई. पहले लोगों से अपील करके समझाया जा रहा है उन्हें जागरूक किया जा रहा है. अगर फिर भी नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.'' बता दें कि फिरोजाबाद जिले में इस समय पांच फायर स्टेशन मौजूद हैं.


विभाग ने बताया नोटिस के पीछे का कारण


सत्येंद्र पांडे मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने एबीपी गंगा से बातचीत में कहा, 'हमारे यहां पांच फायर स्टेशन है जहां सभी कर्मचारी 24 घंटे सेवा देते हैं. आपके चैनल के माध्यम से मैं लोगों से कहना  चाहता हूं कि जिन लोगों के आवास हैं वह वहां स्टोरेज ना करें और भंडारण ना बनाएं. जो निकलने का रास्ता है उसे बिल्कुल साफ रखें जिससे अगर आगजनी होती है तो निकलने में आसानी हो और आग पर काबू पाया जाए. अगर फिर भी लोग नहीं मानेंगे तो उन्हें नोटिस दिया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'


ये भी पढ़ें -


Uttarakhand Accidents: सड़क हादसों से भरा रहा साल 2022, पिछले 5 सालों में इस बार हुई ज्यादा मौतें