फिरोजाबाद में वन विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही, बिना रोपे ही सुख गए सैकड़ों पौधे
Firozabad Today News: फिरोजाबाद जिले में हरियाली लाने के लिए 80 लाख पौधा रोपण का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों के लापरवाही के चलते सैकड़ों पौधे सूख गए.
Firozabad Latest News: 20 जुलाई को उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण बाल विकास और पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने वृक्षारोपण के तहत फिरोजाबाद आकर वृक्षारोपण किया था, लेकिन उनके जाने के बाद ही वन विभाग की लापरवाही सामने आई है, जिसमें वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते पौधारोपण के लिए सैकड़ों पौधे बिना लगाए छोड़े गए जो की धूप में सूखते भी नजर आए.
फिरोजाबाद जिले में हरियाली लाने के लिए 80 लाख पौधा रोपण का लक्ष्य दिया गया था और कई राजनीतिक नेता अधिकारियों और मंत्री द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम किया गया और पौधा रोपण किए गए, लेकिन अगर लापरवाही की बात करें तो लापरवाही भी इसको लेकर पीछे नहीं रही. वन विभाग के अधिकारियों ने लापरवाही के चलते सैकड़ों पौधे बिना लगाए छोड़ दिए और स्थिति तो यह रही कि यमुना किनारे जो पौधे लगाए गए थे उन्हें कोई पानी तक लगाने नहीं पहुंचा.
मंत्री के जाते ही वहीं छोड़ दिए पौधे
शनिवार को पौधा रोपण अभियान की शुरुआत कराई गई थी और यमुना किनारे फतेहाबाद रोड पर 3200 पौधों को रोपने का बोर्ड की तरफ से दावा किया गया था, जिसमें अलग-अलग तरह के कई पौधों को रोपने की बात कही गई थी. जब मीडिया की तरफ से इसकी पड़ताल की गई तो वन विभाग की लापरवाही इसमें सामने आई. जैसे ही प्रदेश की मंत्री बेबी रानी मौर्य गईं उसके बाद पौधे वहीं के वहीं पड़े रह गए उन्हें किसी ने उठाया तक नहीं.
प्रभागीय निदेशक विकास नायक ने दी सफाई
जब पौधारोपण को लेकर वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है तब प्रभागीय निदेशक विकास नायक इसमें सफाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि कार्यक्रम के दौरान वहां टेंट लगाया गया था, जिसके चलते वहां गड्ढे नहीं हो पाए. अब गड्ढे करके वहां पौधे लगाने का काम किया जाएगा. वहीं रही साफ-सफाई की बात तो कार्यक्रम के दौरान खानपान की चीजों की गंदगी रह गई थी उसको भी साफ कर दिया गया है.
अधिकारियों ने लूटी वाह-वाही
फिरोजाबाद जिले में 80 लाख पौधों लगाने के लक्ष्य पर यहां के आला अधिकारी और वन विभाग के अधिकारियों ने खूब वाह-वाही लूटी और कहा कि फिरोजाबाद में 80 लाख पौधे लगाकर उसको हरा भरा बनाने का काम किया जाएगा, लेकिन अब सवाल यह उठता है कि जिस तरह सैकड़ों पौधे बिना लगाए छोड़े गए उन पर क्या उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री बेबी रानी मौर्य कोई सख्त कदम उठाती हैं. क्या उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी जिन्होंने इसमें लापरवाही की है.
ये भी पढ़ें: बजट में अयोध्या की अनदेखी, बीजेपी चुकाएगी इसकी कीमत, फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने चेताया