Firozabad News: फिरोजाबाद में सरेआम लड़की को जबरन कार में खींचकर अगवा करने का मामला सामने आया है, स्थानीय लोगों ने अपहरण कर ले जा रहे दबंग की कार को रोक कर लड़की को मुक्त कराया. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. लेकिन पुलिस ने अपहरण की सूचना को ही फर्जी बताकर ठंडे बस्ते में डाल दिया. घटना के दो दिन बाद सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया.
फिरोजाबाद के थाना फरिहा इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दबंगों ने सरेआम बीच बाजार अपने घर से मंदिर की ओर जा रही युवती को जबरन गाड़ी में खींचकर अगवा कर लिया. अपहरणकर्ता लड़की को गाड़ी में खींचते हुए तेज रफ्तार के साथ कस्बे से बाहर की ओर भागने लगे. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार से दौड़ती हुई कार में लड़की को लटके हुए देखा तो ट्रैक्टर रास्ते में लगाकर कार को रोक लिया और लड़की को मुक्त करा लिया. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने थाना फरिहा पुलिस को भी दी लेकिन थाना फरिया पुलिस ने इस मामले को फर्जी बताते हुए मामला ठंडा बस्ते में डाल दिया .
सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
अपहरण की घटना को फर्जी बता रही पुलिस के कान तब खड़े हुए जब घटना के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. जब इस मामले में थाना फरिहा के प्रभारी निरीक्षक गीतम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की 17 मार्च 2025 को फोन पर उन्हें सूचना मिली थी कि किसी लड़की को गाड़ी में खींच कर ले जाया जा रहा है.
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक इस मामले में सिर्फ सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने वहां लोगों से पूछताछ भी की लेकिन कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली. हालांकि फरिहा के प्रभारी निरीक्षक गीतम सिंह यह भी बताया है कि जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया तब 19 मार्च 2025 को शाम के समय मुकदमा दर्ज किया गया और इसके बाद कार्रवाई शुरू की गई.
पुलिस मुठभेड़ में आरोपी राजा तिवारी घायल
इस मामले में सीसीटीवी फुटेज आने के बाद आरोपी राजा तिवारी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस मामले में अपहरण की सूचना को फर्जी बताने वाली पुलिस अब मुठभेड़ करके अपनी पीठ थपथपा रही है. फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया के मुताबिक अपहरण के आरोपी राजा तिवारी को रखवाली इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक राजा तिवारी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में फराह रखवाली रोड की ओर घूम रहा था. पुलिस ने मिली सूचना पर इस इलाके की घेराबंदी की और सामने की ओर से आ रही मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया. लेकिन बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग के दौरान बाइक सवार घायल हो गया पास जाने पर बाइक सवार की पहचान अपहरण के आरोपी राजा तिवारी के रूप में हुई. मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल भेजा है. विधिक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेजा जाएगा.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु में इस मुद्दे पर DMK के समर्थन में आए अखिलेश यादव, कहा- 'मैं साथ हूं क्योंकि BJP...'