Firozabad News: सरकारी मेडिकल कॉलेज के वार्ड में AC खराब, घर से पंखा लाने को मजबूर हुए मरीज
UP News: यूपी के फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में ऐसी काम नहीं करने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहीं नहीं ट्रामा सेंटर के आई. सी.यूय वार्ड में भी एसी खराब है.
Firozabad News: उत्तर प्रदेश सरकार का स्वास्थ्य विभाग मेडिकल कॉलेज के बने वार्ड में मरीज को ठंडक मिले उसके लिए सरकार ने एसी की व्यवस्था करवाई है. कई वार्डों में एसी लगे हैं. लेकिन फिरोजाबाद की बात करें तो फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज के वार्ड में लगे एसी बंद पड़े हुए है. वह सिर्फ दिखाने के ही एसी है क्योंकि उनसे मिलने वाली ठंडी हवा और ठंडक मरीजों के नहीं मिल पा रही है.
सरकारी मेडिकल कॉलेज के वार्डों की स्थिति यह है कि वहां एसी लगे होने के बावजूद भी लोगों को घर से टेबल फैन मंगा कर अपने मरीज के लिए गर्मी से राहत मिले उसकी व्यवस्था करनी पड़ रही है क्योंकि वार्ड में लगी एसी बिल्कुल भी ठंडक नहीं दे रही हैं जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और अपने मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर उनके तीमारदार घर से टेबल फैन लाने को मजबूर हुए.
आई.सी.यू वार्ड में एसी खराब
ट्रामा सेंटर की बात की जाए तो ट्रामा सेंटर में गंभीर मरीजों को लाया जाता है और उन्हें अच्छा इलाज देने के सरकार के भी आदेश हैं लेकिन हम ट्रामा सेंटर में बने आईसीयू वार्ड की बात करें तो वहां गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन तो लगी थी.लेकिन वहां की एसी भी काम नहीं कर रहे थे जिससे भर्ती मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था जब वहां भर्ती मरीजों के तीमारदारों से बात की गई तो उनका कहना था की वार्ड में हमारे बच्चे भर्ती हैं और बहुत गर्मी है इसलिए हमें घर से टेबल फैन लाना पड़ा यही हाल दूसरे वार्ड में भर्ती मरीजों का भी था.
क्या बोले सी.एम.एस नवीन जैन
वहीं जब इस मामले को लेकर सी.एम. एस. नवीन ने जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सभी वार्ड के एसी बिल्कुल ठीक है. लेकिन उमस ज्यादा होने की वजह से वह काम नहीं कर रहे और वार्ड में कूलर भी लगाए गए हैं लेकिन फिर भी अगर मरीज को समस्या है तो उसका समाधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'इन पर भी बुलडोजर चला दो..', तहसीलों में भ्रष्टाचार को लेकर माता प्रसाद पांडेय ने योगी सरकार को घेरा