Firozabad News: फिरोजाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर में सरकारी एंबुलेंस है आज खुद बीमार हो गयी. दरअसल कोरोना की इस तीसरी लहर में अगर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बात की जाए तो वह एकदम सही होनी चाहिए लेकिन फिरोजाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर पर लापरवाही का आलम थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज सरकारी एंबुलेंस खराब हो गई और उसे सरकारी शव वाहन जो मृतकों के शवों को ले जाने वाली गाड़ी थी, वह खराब खींच कर ले जा रही थी. अगर यही स्थिति एंबुलेंस की रही तो फिर मरीज कैसे वार्ड में इलाज के लिए जा पाएगा.


निजी एंबुलेंस चालकों का दबदबा
इसी तरह की लापरवाही के चलते फिरोजाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर पर प्राइवेट एंबुलेंस चालकों का दबदबा रहता है. आए दिन अपनी एंबुलेंस को खड़ा करके उसमें मरीज आगरा ले जाते हैं और प्राइवेट हॉस्पिटल में छोड़ आते है, जिससे उनका अच्छा खासा कमीशन बन जाता है. अगर इसी तरह एंबुलेंस खराब होती रहीं तो प्राइवेट एंबुलेंस चालकों की सरकारी ट्रामा सेंटर पर हमेशा के लिए बल्ले बल्ले रहेगी. इसकी वजह से मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. उन्हें मजबूरी में कई गुना पैसे भी देने पड़ते हैं. निजी एंबुलेंस मालिकों की मनमानी के चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.


ये भी पढ़ें:


UP Election: इंदिरा गांधी की मौत के बाद सालों तक घर में रहे प्रियंका और राहुल गांधी, बताया कैसे गहरी हुई दोस्ती


UP Election 2022: बीएसपी को झटका, इन दो नेताओं ने पार्टी छोड़ समर्थकों संग ज्वाइन की बीजेपी