Dawood Ibrahim: फिरोजाबाद (Firozabad News) के हेमंत जैन को 23 साल के लंबे संघर्ष के बाद मुंबई के जयराजभाई स्ट्रीट स्थित 144 वर्ग फुट की दुकान पर मालिकाना हक मिला. यह दुकान पहले अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की मानी जाती थी. हेमंत जैन ने यह दुकान आयकर विभाग की नीलामी में 20 सितंबर 2001 को खरीदी थी. हालांकि,नीलामी के बाद भी उन्हें इस संपत्ति पर कब्जा नहीं मिल सका. विभागीय प्रक्रियाओं और स्थानीय प्रशासन के अड़चनों के चलते यह मामला वर्षों तक लंबित रहा.


फिरोजाबाद के हेमंत जैन ने इस संपत्ति को अपने नाम कराने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय सहित कई अधिकारियों को पत्र लिखे थे. साल 2017 में इस मामले से जुड़ी फाइल रजिस्ट्रार कार्यालय से खो गई, जिसके बाद उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया. हेमंत के सतत प्रयासों और उनके बड़े भाई पीयूष जैन के साथ साथ सांसद-नेताओं के सहयोग से आखिरकार 19 दिसंबर 2024 को इस संपत्ति का पंजीकरण उनके नाम पर हुआ. लेकिन बताया गया कि अभी भी इस दुकान पर दाऊद इब्राहिम के गुर्गों का ही कब्जा है.


दुकान पर मालिकाना हक पाने के लिए 23 साल लड़ी लड़ाई
मुंबई बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम की मुंबई स्थित संपत्ति खरीदने वाले फिरोजाबाद के हेमंत जैन को 23 साल की लंबी लड़ाई के बाद आाखिरकार मालिकाना हक मिल गया. फिरोजाबाद के हेमंत जैन ने दाऊद की 144 वर्ग फीट की दुकान को 20 सितंबर 2001 को आयकर विभाग से नीलामी में कृय की थी. अंडर डॉन दाउद इब्राहिम की संपत्ति खरीदने का साहस दिखाने वाले हेमंत जैन को प्रदेश सरकार की तरफ से सम्मानित किए जानें की मांग की गई है. सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन एवं पूर्व विधायक अजीम भाई ने भी प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर हेमंत जैन को सम्मानित करने की मांग की.


ये भी पढ़ें: महाकुंभ निमंत्रण पर छिड़े सियासी संग्राम पर काशी के संतों की एंट्री, कहा- 'सपा प्रमुख के पेट में दर्द तो...'