Firozabad Heat Stroke: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है. आसमान से आग की तरह गर्मी बरस रही है. गर्म लू के थपेड़ों की वजह से घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है. प्रदेश में इस बार पड़ रही रिकॉर्डतोड़ गर्मी जानलेवा हो गई है. फिरोजाबाद जनपद में तो गर्मी का जबरदस्त कहर देखने को मिला जहां एक ही दिन में हीट स्ट्रोक की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई. 


भीषण गर्मी की वजह से अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. फिरोजाबाद में एक दिन में हीट स्ट्रोक की वजह पांच लोगों की जान जा चुकी है. जिनमें 2 महिला व तीन पुरुष शामिल हैं. इसकी पुष्टि जिला अस्पताल के डॉक्टर ने की है. गर्मी की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. 


अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या
गर्मी का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर दिखाई दे रही है. बुजुर्गों के लिए तो हीट स्ट्रोक बहुत खतरनाक साबित हो रहा है. फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आलम ये है कि एक बेड पर दो-दो मरीजों को भी लिटाया जा रहा है. जिससे उनका इलाज किया जा सके. इनमें ज्यादातर मरीजों को उलटी, दस्त, चक्कर आना और घबराहट जैसी समस्याएं देखी जा रही है. 


हीट स्ट्रोक के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है. वहीं डॉक्टर ने इसके लिए गाइडलाइंस भी जारी की है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि लोग घर में ही रहें, बहुत ज़्यादा जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें. दोपहर के समय ख़ासतौर से बाहर निकलने में सावधानी बरतें. 


समय समय पर पानी पीते रहे. सूरज के सीधे संपर्क में आने से बचें. घर से कभी खाली पेट न निकलें. थोड़ी सी सावधानी बरत कर लोग अपने आप को हीट स्ट्रोक से बचा सकते हैं. बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखे. लेकिन, फिर भी प्रचण्ड गर्मी अब लोगों पर भारी पड़ रही है. यही वजह है कि तमाम कोशिशों के बावजूद अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. 


मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी में अगले एक हफ्ते लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है. प्रदेश में आज भी कई जनपदों में भीषण गर्मी और लू का अलर्ट जारी किया गया है. 


इनपुट- प्रशांत उपाध्याय


Weather Update: भीषण गर्मी में राहगीरों को पानी पिलाने सड़क पर आया गोरखा समाज, हीटवेव के कारण 22 जून तक स्कूल बंद