UP News:  प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) आज निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज फिरोजाबाद (Firozabad) आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने अपने ट्विटर पर दिए गए बधाई संदेश, कंस के जिक्र और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा चुनाव आयोग (Election Commission) पर दिए गए बयान सहित विभिन्न मुद्दों पर बात की. 


कंस वाले बयान पर यह बोले शिवपाल यादव


शिवपाल यादव से जब पूछा गया कि उन्होंने यदुवंशियों के नाम चिट्ठी में कंस का जिक्र किया था और ऐसे में उनका इशारा किस तरफ था? शिवपाल ने कहा, 'यह पुरानी कथा मैंने पढ़ी है.उस पर हमने यह कहा है. अब कोई जो सोचता है किस सेंस में सोचता है. वह तो अलग-अलग सोच है. मैंने तो जो पुरानी कथाएं पढ़ी हैं उन पर यह बयान दिया है.' दरअसल, शिवपाल ने चिट्ठी में लिखा था, 'जब भी कोई कंस अपने पिता को छल-बल से अपमानित कर पद से हटाकर अनाधिकृत आधिपत्य स्थापित करता है, तो धर्म की रक्षा के लिए मां यशोदा के लाल ग्वालों के सखा योगेश्वर श्रीकृष्ण अवश्य अवतार लेते हैं और अपनी योग माया से अत्याचारियों को दंड देकर धर्म की स्थापना करते हैं.' शिवपाल के इस बयान से ऐसा माना जा रहा था कि उनका इशारा अखिलेश यादव की तरफ है. 


Raebareli: रायबरेली में 'हर घर शौचालय' की उड़ी धज्जियां, शौचालय में लकड़ी और कंडे रखने को मजबूर हुए ग्रामीण


अपनी गलती देखते तो चुनाव आयोग पर नहीं लगाते आरोप - शिवपाल


वहीं, जब उनसे अखिलेश यादव द्वारा विधानसभा चुनाव को लकर दिए गए बयान पर पूछा गया तो शिवपाल ने कहा, 'वह अपनी गलतियों को खुद देख लेते हैं तो फिर आक्षेप आयोग पर नहीं लगता.' अखिलेश यादव ने कहा था कि विधानसभा का जो चुनाव जो हारे हैं वह चुनाव आयोग की वजह से हारे हैं. कुछ समय बाद विधानसभा निकाय के चुनाव होने वाले हैं क्या प्रगतिशील समाजवादी पार्टी इस में भाग लेगी? इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि हम पूरी तरह से चुनाव लड़ेंगे हमारा संगठन पूरी तरह मजबूत हो चुका है.'  


ये भी पढ़ें -


Prayagraj: प्रयागराज में तेजी से खतरे के निशान की तरफ बढ़ रही हैं गंगा और यमुना, निचले इलाकों के डूबने का खतरा