UP News: फिरोजाबाद (Firozabad) के एक प्राइमरी स्कूल (Primary School) में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दूसरी कक्षा के छात्रों के बीच में लड़ाई होने लगी जिस दौरान एक बच्चे की मंगलवार को मौत हो गई. यह शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव का मामला है. शिकोहाबाद के थाना प्रभारी हरविंद्र मिश्रा ने बताया कि किशनपुर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के सात वर्षीय बेटे शिवम की मौत हो गई. 


थाना प्रभारी हरविंद्र मिश्रा ने बताया कि सोमवार को उसकी साथी छात्रों से लड़ाई हो गई. इसमें दूसरे पक्ष के छात्र इकट्ठा होकर उसके सीने पर कूद गए. हालत बिगड़ने पर उसे परिजन शिकोहाबाद अस्पताल ले जाया गया था. हरिविंद्र मिश्रा ने आगे कहा, 'वीरेंद्र जाटव के बेटे शिवम की सुबह मौत हो गई. खेल के समय मारपीट हो गई थी और उसे अस्पताल में दिखाया गया और उसे घर लाया गया. सुबह उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि टीचर ने बच्चों पर ध्यान नहीं दिया. वहीं, मामले के तथ्य की जांच की जा रही है और जो भी सामने आएगा कार्रवाई की जाएगी.' 



जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश


पुलिस अधिकारी ने बताया, 'मृतक के परिजनों ने विद्यालय प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है. फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. विद्यालय प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है.' इस बीच, संपर्क करने पर जिलाधिकारी रविरंजन ने कहा कि मामले की जांच के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडेय और शिकोहाबाद के उप जिलाधिकारी शिव ध्यान पांडेय को मौके पर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों और अन्य छात्रों से बातचीत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें -


Kanpur Dehat: पुलिस हिरासत में युवक की मौत से मचा हड़कंप, एसएचओ समेत 9 पुलिसकर्मी निलंबित