फिरोजाबाद: भीषण सर्दी के चलते फिरोजाबाद जेल अधीक्षक अकरम खान ने गायों को ठंड से बचाने के लिए जेल के कैदियों से cow कोट तैयार कराए हैं. ये कोट जेल अधीक्षक और पशुपालन विभाग के निदेशक एसके मलिक की मौजूदगी में भरतपुरा गांव में बनी अस्थाई गौशाला में गायों को पहनाए गए. cow कोट को बनाने में कंबल का भी इस्तेमाल किया गया है, जिससे गायों को सर्दी ना लगे और वो सुरक्षित रहें.


जहां जरूरत होगी वहां देंगे
जेल अधीक्षक अकरम खान ने बताया कि फिरोजाबाद जिला जेल में कैदियों ने गायों के लिए cow कोट तैयार किए हैं, जिसमें 3 लेयर हैं. ऊपर नीचे टाट है, बीच में कंबल लगाया गया है. जिन कंबलों का प्रयोग कैदी नहीं करते थे cow कोट बनाने में उनका इस्तेमाल किया गया है. अभी 50 cow कोट तैयार किए हैं, आगे और भी तैयार करवाएंगे और जहां जरूरत होगी वहां देंगे.


कमियों को सुधारने का काम जारी है
पशुपालन विभाग के निदेशक एसके मलिक ने बताया की फिरोजाबाद जेल अधीक्षक की तरफ से अच्छी पहल की गई है. 50 गायों के लिए cow कोट तैयार किए गए हैं. अस्थाई गौशाला में वैसे तो ठंड से बचने के लिए पर्याप्त साधन हैं, लेकिन फिर भी गायों के लिए cow कोट तैयार किए गए हैं. जिले में जो भी गौशाला हैं उनमें जो कमियां हैं उनको भी सुधारने का काम किया जा रहा है. पशुओं में खुर पका की बीमारी को लेकर टीकाकरण का कार्य भी किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:



39 महीने में बनकर तैयार होगा राम मंदिर, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय बोले- नींव का काम शुरू हो गया है


हिस्ट्रीशीटर अजय पाल के घर चला बुलडोजर, मिनटों में ध्वस्त हुआ 10 करोड़ का आलीशान मकान