यूपी की इस बैंक में लाखों का घोटाला, ग्राहकों के खातों से गायब हुई रकम, बैंक मैनेजर लापता
UP News: फिरोजाबाद के जसराना कस्बे के फरिहा रोड स्थित इंडियन बैंक में एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है. कई ग्राहकों ने बैंक कर्मचारियों पर खातों से लाखों रुपये गायब करने का आरोप लगाया है.

Firozabad News: फिरोजाबाद के जसराना में इंडियन बैंक पूर्व में इलाहाबाद बैंक के ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इंडियन बैंक की जसराना ब्रांच में कई ग्राहकों के खातों से पैसे गायब हो गए. इसके बाद खाता धारकों ने बैंक में जमकर हंगामा किया. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस मौके पर पहुंची और ग्राहकों की शिकायतें सुनीं. ग्राहकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बैंक में अतिरिक्त काउंटर लगाकर खातों की जांच शुरू की गई. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बैंक का मैनेजर पिछले कई दिनों से लापता है, जिससे शक और गहरा गया है.
जसराना की मां कामाख्या ट्रेडर्स के संचालक वरुण गुप्ता के मुताबिक उन्होंने 19 मार्च 2025 को 149000 अपने करंट अकाउंट में जमा किए थे. इसके बाद उन्होंने पार्टी को पेमेंट करने के लिए चेक लगाया था लेकिन वरुण का चेक खाते में रकम पूरी होने के बाद भी बाउंस कर गया. जब वरुण ने इस मामले में बैंक में जाकर चेक बाउंस होने का कारण पता करने पहुंचा तो पता चला कि 149000 जमा करने की पर्ची तो उन्हें बैंक की कैशियर ने दी लेकिन पैसा उनके खाते में जमा ही नहीं किया गया.
लंबी है पीड़ितों की लिस्ट
मोहल्ला मझौआ निवासी राजीव गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपना पैतृक मकान बेचकर बैंक में 20 लाख रुपये जमा किए थे. कुछ समय बाद उन्होंने 12 लाख रुपये निकाल लिए, लेकिन अब उनके खाते से 8 लाख रुपये गायब हो चुके हैं. बैंक कर्मचारियों ने चेक बुक खराब बताकर वापस ले ली थी, जिससे उन्हें धोखा दिए जाने का अहसास हुआ.
इसी तरह, सलेमपुर निवासी मीरा देवी, जो वर्तमान में पंजाब में रहती हैं, ने बताया कि बेटी की शादी के लिए बैंक में जमा कराए गए 5 लाख रुपये गायब हो चुके हैं. व्यापारी शिवम गुप्ता ने आरोप लगाया कि बैंक कर्मचारी अक्सर कनेक्टिविटी न होने का बहाना बनाकर नकद राशि अपने पास रख लेते थे और बाद में खाते में डालने का दावा करते थे. उनके पास जमा की पर्ची तो है, लेकिन खाते में पैसा नहीं दिख रहा. इसके अलावा नगला घनी निवासी शीलेष यादव और अन्य कई ग्राहक अपने खातों की जांच करा रहे हैं, जिनके पैसे भी गायब होने की आशंका है.
पहले भी हो चुका है विवाद, 11 महीने बाद लौटाए गए थे पैसे
स्थानीय लोगों का कहना है कि इंडियन बैंक जसराना में इस तरह के घोटाले पहले भी हो चुके हैं. कुछ समय पहले कस्बे के व्यापारी अश्वनी उर्फ छोटे के खाते से भी लाखों रुपये गायब हो गए थे. लगातार दबाव बनाने के बाद बैंक कर्मचारियों ने गलती मानी और 11 महीने बाद उनके पैसे वापस किए.
इसी तरह, सिकंदरपुर की एक महिला के खाते में एक लाख रुपये जमा करने के बाद, जब उसने 50,000 रुपये निकालने की कोशिश की, तो बैंक ने जीरो बैलेंस बता दिया. महिला के हंगामे के बाद ही उसे भुगतान किया गया था. पीड़ित ग्राहकों द्वारा बैंक अधिकारियों और सरकार से जल्द से जल्द उनके पैसे लौटाने की मांग की है.
मामले पर क्या बोली पुलिस?
जसराना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह के मुताबिक शुक्रवार दोपहर में इंडियन बैंक में ग्राहकों के हंगामा की सूचना आई थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. ग्राहकों के मुताबिक उनके द्वारा जमा किए गए पैसों की पर्ची तो उन्हें थमाई गई लेकिन खाते में पैसे नहीं पहुंचे. बैंक में हंगामा के बाद इंडियन बैंक के उच्च अधिकारी आगरा से जसराना शाखा पहुंचे हैं जो पूरे मामले की जांच कर रहे हैं .
फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: जेल से रिहा हुए मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी, ईद से पहले परिवार में खुशी का माहौल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

