UP News: कहां जाता है की प्रभु नाम जपने सारे कष्ट हर जाते हैं, हमारी जिंदगी में बदलाव आता है और सब अच्छा होने लगता है. इसी अच्छाई को प्रेरित करने के लिए फिरोजाबाद (Firozabad) की जिला जेल में जेल अधीक्षक आनंद सिंह की एक अनोखी पहल बुधवार देखने को मिली. जब उन्होंने कैदियों के आचरण में बदलाव लाने, उन्हें तनाव मुक्त करने के लिए और वह अच्छे रास्ते पर जाएं इसके लिए जिला जेल में एक कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.


गीता सार की पुस्तकें भेंट की
वृंदावन के इस्कॉन मंदिर से एक कीर्तन मंडली बुलाई गई. जिन्होंने पूरे जिला जेल को 'हरे रामा हरे कृष्णा' के भजनों से मंत्रमुग्ध कर दिया. चारों तरफ सिर्फ यही आवाज गूंज रही थी 'हरे रामा हरे कृष्णा'. इस कार्यक्रम में जेल में बंद महिला और पुरुष कैदी सभी लोग मौजूद रहे. वहीं इस कार्यक्रम में जिला जेल में बंद कैदियों ने जमकर डांस भी किया और "राधे-राधे" "जय श्री राम" के जयकारे भी लगाए. इसके अलावा जेल अधीक्षक द्वारा कैदियों को गीता सार की पुस्तक भी भेंट की गई. प्रयास किया जा रहा है कि वह पढ़ कर अच्छा ज्ञान प्राप्त करें. उनके आचरण में बदलाव आए और अपराध ना करके जेल से छूटने के बाद अपना अच्छा जीवन व्यतीत करें.


Uttarakhand News: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, कर्नल अजय कोठियाल ने AAP से दिया इस्तीफा


क्या बोले जेल अधीक्षक
फिरोजाबाद जिला जेल के अधीक्षक आनंद सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि जो यहां कैदी हैं वह तनाव मुक्त हो जाएं. जो हमारी वृंदावन से यह कीर्तन की टीम आई है, वैसे तो यह बहुत व्यस्त रहते हैं और हम इनके संपर्क में 6 महीने से थे. बुधवार को उन्होंने अपना समय दिया तो ये यहां कीर्तन का कार्यक्रम किया गया. हमारा मकसद है कि जो अपराधी हैं, जो कि तनाव मुक्त होकर अपराध की दुनिया से दूर चले जायें.


ये भी पढ़ें-


Gyanvapi Masjid Case: अखिलेश यादव बोले- बीजेपी कुछ भी करवा सकती है, अंधेरे में अयोध्या में...