UP News: फिरोजाबाद (Firozabad) के पाढम में 29 नवंबर की शाम एक घर में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से भीषण आग लग गई और चंद मिनटों में आग ने पूरे घर को घेर लिया. जिसमें घर के अंदर फंसे छह लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. यह घर प्रोफेसर रमन प्रकाश का था. मकान के नीचे फ्लोर पर इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर और ज्वेलरी शॉप भी है. इसके अलावा वह बैटरी और सोलर पैनल का भी काम करते हैं. जब यह घटना हुई रमन अपने गांव गए हुए थे औऱ छोटा बेटा नितिन पार्टी में गया हुआ था. 


शॉर्ट सर्किट से पैनल की बैटरी में आग लग गई और यह फट गई जिससे तेजी से आग घऱ में फैल गया. दुकान में कई फ्रीज भी रखी थी जिसमें भी आग लग गई. घर का मुख्य रास्ता आग की लपटों में घिर गया था. इस वजह से आग पर जल्द काबू नहीं पाया जा सका. रमन प्रकाश का बड़ा बेटा मनोज अपनी बेटी की दवाई लेकर आया तो उसने घर में आग लगा हुआ देखा. बेटी को बाहर खड़ा करके वह पत्नी नीरज, बेटा भरत, हर्षवर्धन, छोटे भाई की पत्नी शिवानी और उसकी बेटी तेजस्वी को बचाने अंदर गया तो वह भी उसमें फंस गया. आग की खबर से जिले के सभी अधिकारियों फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचे. 


इस वजह से घर के अंदर फंसे रह गए लोग


फिरोजाबाद जिले की फायर बिग्रेड की गाड़ियों से आग पर काबू नहीं पाया गया तो आगरा, एटा और अन्य जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई. तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया. जेसीबी मशीन से मकान का आगे का हिस्सा तोड़ा गया. तब अंदर जाकर देखा तो परिवार के छह लोगों के शव बिल्कुल जल चुके थे जिन्हें निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. घऱ के छह सदस्यों की मौत की खबर से नितिन और उसके पिता रमन प्रकाश बिल्कुल टूट चुके हैं. परिवार के नौ में से छह सदस्यों की एकसाथ मौत हो गई. रतन प्रकाश के खेत पर ही सभी का अंतिम संस्कार किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पानी कम था और गाड़ी भी खराब थी इसलिए आग जल्दी नहीं बुझ पाई. वहीं, लखनऊ से फिरोजाबाद पहुंचे फायर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अजय कुमार गुप्ता ने घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि घर में दुकान का सामान ज्यादा भरा हुआ था इसलिए परिवार के लोग बाहर नहीं निकल पाए.


ये भी पढ़ें: Rampur Bypoll: क्या दलित वोटरों को साध कर मायावती को कमजोर कर रहे हैं चंद्रशेखर आजाद? जानिए- उनका जवाब