Hijab Row: महाराष्ट्र की राज्य शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड आज फिरोजाबाद पहुंचकर सदर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी संदीप तिवारी के लिए डोर टू डोर जाकर वोट मांगे. मीडिया से रूबरू होकर कर्नाटक के हिजाब वाले मुद्दे पर बातचीत की.


आप शिक्षा मंत्री हैं कर्नाटक में जैसे हिजाब को लेकर हंगामा किया जा रहा है आप इसे कैसे देखती हैं?


मेरा मानना है कि यह डिस्टर्बइंग है. यह स्कूल का मसला है. वहां पर पढ़ाई की बात होनी चाहिए. जहां भारत की बात आती है, जो हमारा संविधान है हम उसे स्कूल में पढ़ते हैं और भारत हमारा देश है. हम सब एक और हमें सब को एक साथ रहना चाहिए. हमें रोज कहते हैं लेकिन ऐसी परिस्थितियों में ऐसी घटना, घटना कहीं ना कहीं हमें बहुत हर्ट करता है. आपको बताना चाहती हूं कि मैं स्कूल और कॉलेज के ईनवायरमेंट पोलिटीकल प्लेटफार्म नहीं है. लड़कों लड़कियों को चाहे वह किसी भी जात धर्म के हों सभी को साथ में चलकर एजुकेशन के लिए बात करनी चाहिए और एजुकेशन लेना चाहिए और इस देश के प्रगति के बारे में बात करना चाहिए.


जिस तरह मैंने देखा भारत रत्न लता मंगेशकर के यहां पर भी जो घटना हुई और शाहरुख खान के बारे में जो चर्चा हुई हम मुंबई से हम जानते हैं जिस तरह उनकी प्रयर के लिए कुछ कहा गया यह सही बात नहीं है.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि उत्तर प्रदेश को बंगाल मत बनाइए, उत्तर प्रदेश को कर्नाटक मत बनाइए, लेकिन कर्नाटक हिंदुस्तान में ही है आप क्या कहेंगी?


मेरी यही समझ में नहीं आ रहा कि योगी जी और मोदी जी को यह सारी चीजें रोकनी चाहिए. मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं. योगी जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं सभी को संभालना होगा. सरकार जो होती है माई बाप होती है और माता पिता का फर्ज होता है कि वह अपने बच्चों को संभाले और उन्हें स्वच्छ वातावरण महसूस कराएं और यह जिम्मेदारी कर्नाटक को भी समझनी चाहिए. मैं यह कहना चाहती हूं कि यूपी इलेक्शन आते हैं तो ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. इलेक्शन और एजुकेशन, इलेक्शन और कई चीजें अलग हैं इसमें उसे नहीं जोड़ना चाहिए. बात होनी चाहिए लोगों की उन्नति की रोजगार की शिक्षा की. आप अगर रोजगार देंगे तो लोग उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र क्यों जाएंगे.


उत्तर प्रदेश में कांग्रेस चौथे स्थान पर है. मायावती जी तीसरे स्थान पर हैं, प्रियंका गांधी जी से कैसे आगे लायेंगी?


यह आप कह रहे हैं, जनता नहीं कह रही है और जनता सब जानती है और किस को चुनकर लाना है, कौन हमारी आवाज उठा रहा है, चाहे उन्नाव की घटना हो, चाहे लखीमपुरखीरी की घटना हो जनता सब जानती है कि कौन आवाज उठा रहा है.


आपकी पार्टी की उत्तर प्रदेश में कितनी सीटें आ रही हैं?


देखिए मेहनत कर रहे हैं और लगातार मेहनत कर रहे हैं. हम लोगों के बीच में जा रहे हैं और लोगों का उत्साह हमारे प्रति है. लोगों की उर्जा हमारे प्रति है. लोग हमें समझ रहे हैं, यही हमारे लिये सबसे ज्यादा है.


ये भी पढ़ें-


Unnao Case: उन्नाव मामले में अखिलेश यादव ने आरोपी के सपा से रिश्ते पर दी सफाई, पुलिस के एक्शन पर उठाए यह सवाल


UP Election 2022: रामपुर में Akhilesh Yadav बोले- जनता ने सुना दिया फैसला, अब 10 मार्च का इंतजार नहीं