Firozabad News: फिरोजाबाद में पुलिस की वर्दी में राहगीरों से करता था ठगी, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
फिरोजाबाद में नकली इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वह इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर आते-जाते राहगीरों पर रौब जमाता था और उनसे ठगी करता था.
UP News: फिरोजाबाद (Firozabad) में नकली इंस्पेक्टर (Fake Inspector) को असली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर राहगीरों से ठगी किया करता था. यह व्यक्ति गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले का रहने वाला है. इस व्यक्ति को फिरोजाबाद के टूंडला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
आते-जाते वाहनों को रोककर करता था ठगी
फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र में उसायनी ओवर ब्रिज के नीचे मुकेश यादव नाम का व्यक्ति खुद को इंस्पेक्टर बताकर राहगीरों की कार और मोटरसाइकिल को रोककर उन पर रौब जमाता था और फिर उनसे रुपए वसूलने का काम करता था. जब इसकी खबर पुलिस को मुखबिर द्वारा लगी राजा के ताल चौकी इंचार्ज गौरव शर्मा और अन्य सिपाहियों ने उसे पकड़ने का जाल बिछाया. वे उसके पास गए उससे पूछा कि तुम कहां पर तैनात हो तो वह चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मियों पर भी अपने इंस्पेक्टर होने का रौब जमाने लगा, लेकिन जब नकली पुलिस से असली पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह चौकी इंचार्ज से माफी मांगने लगा. उसके पास से इंस्पेक्टर का परिचय पत्र भी मिला है.
टुंडला के सीओ ने दी यह जानकारी
सीओ टुंडला हरि मोहन का कहना है कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम मुकेश यादव है. वह गाजियाबाद का रहने वाला है. हमें सूचना मिली थी कि बाईपास पर एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर चेकिंग कर रहा है और आने जाने वाले वाहनों से पैसों की वसूली कर रहा था. सूचना मिलने पर जब घेराबंदी की गई तो वो व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था. उससे पूछताछ की गई, उसके पास से एटीएम कार्ड, पैनकार्ड और उसका पहचान पत्र बरामद किया गया है. इसके अलावा एक वाहन भी बरामद किया गया है. उसके खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें -