Firozabad News: उत्तर प्रदेश सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अब फिरोजाबाद में मिनी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना करेगी. यह मिनी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर टूंडला विकास खंड के रुधऊ मुस्तकिल पंचायत में विकसित किया जाएगा. मिनी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में 40 कंपनियां को स्थापित करने की योजना है. मिनी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना से रोजगार का सृजन होगा, जो लोगों की आय को बढ़ाने में मददगार साबित होगा.
उत्तर प्रदेश उद्योग विकास प्राधिकरण की क्षेत्रीय प्रबंधक संध्या सिंह ने मिनी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए चयनित की गई भूमि का निरीक्षण किया. टूंडला तहसील के उप जिलाधिकारी गजेंद्र पाल सिंह तहसीलदार राखी शर्मा के साथ इस जमीन का निरीक्षण करने पहुंची. संध्या यादव ने बताया कि इस मिनी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना से स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. डीएफसीसी के आसपास 100 बीघा भूमि चिन्हित की गई है, यहां मदर डेयरी के साथ-साथ लगभग 40 कंपनियां स्थापित की जाएगी.
19 जनवरी को पर्यटन मंत्री करेंगे भूमि पूजन
टूंडला के उप जिलाधिकारी गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मिनी इंडस्ट्रियल पार्क के लिए 100 बीघा भूमि चिन्हित की गई है. यह भूमि ग्राम समाज की है, इस पार्क के लिए सरकार के पास ही जमीन उपलब्ध थी. इस जमीन को चिन्हित कर दिया गया है. 19 जनवरी को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह इस परियोजना का भूमि पूजन करेंगे. भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को आवास की चाबी प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही कई अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे. 19 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम की भी रूपरेखा तैयार है.
गौरतलब है कि कांच नगरी में उद्योग विकसित करने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार लगातार नई-नई इंडस्ट्रियल पार्क डेवलप कर रही है. इसी श्रृंखला में सिरसागंज में भी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने 4 जनवरी को इंडस्ट्रियल एरिया के लिए चयनित भूमि का भूमि पूजन किया था और नसीरपुर इलाके में लॉजिस्टिक पार्क बनाने की योजना है और अब टूंडला में मिनी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए तैयारी शुरू कर दी गई हैं.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- महाकुंभ में जाएंगी मायावती? बसपा चीफ ने दिया बड़ा बयान, मिले ये संकेत