फिरोजाबाद में गोवंश को रस्सी से बांधकर बरसाए लाठी-डंडे, लड़खड़ाकर गिर पड़ा सांड, केस दर्ज
Firozabad News: फिरोजाबाद के देहुली गांव में नाबालिग बच्चों ने एक सांड को रस्सी से बांध दिया, जिसके बाद उसकी लाठी डंडों से बेहरमी से पिटाई की. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में गोवंश का रस्सी से बाँधकर बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने पांच नाबालिग बच्चों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. इन बच्चों की उम्र 11 साल से 16 साल के बीच की बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर ये कार्रवाई की है.
ये घटना फिरोजाबाद के जसराना थाना क्षेत्र की बताई जा रही है जहां देहुली गांव में नाबालिग बच्चों ने एक सांड को रस्सी से बांध दिया, जिसके बाद उसकी लाठी डंडों से पिटाई की. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चार-पांच बच्चों सांड को चारों तरफ से घेरकर डंडों से लगातार प्रहार किए जा रहे हैं. सांड ख़ुद के बचाने के लिए इधर उधर कूदता हुआ दिखता है लेकिन, बंधे होने की वजह से बेहद लाचार दिखाई देता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बच्चों ने सांड की पिटाई इस कदर की है कि कुछ ही देर बाद ही वो लड़खड़ाकर नीचे गिर गया और बुरी तरह हांफने लगा. सांड की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद जसराना पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वीडियो में दिखाई दे रहे बच्चों की पहचान कर ली गई है.
बताया जा रहा है कि सांड खेत में खड़ी फसलों को बर्बाद कर रहा था इस सांड को कई बार ग्रामीणों ने भगाया था लेकिन, ये सांड यहां कई दिनों से खेतों में घूम रहा था और फसलों को नुक़सान पहुंचा रहा था, जिसके कारण इस सांड को पहले बंधक बनाया गया और फिर इसकी पिटाई करने के बाद इसे गांव से दूर नहर को पार करते हुए दूर छोड़ दिया गया.
फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते वीडियो का संज्ञान जसराना पुलिस द्वारा लिया गया है जसराना पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में पांच नाबालिग बच्चों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. क्योंकि बच्चे नाबालिग हैं इसलिए इस मामले में बच्चों की पहचान करके इनके विरुद्ध बाल अधिकारों का ध्यान रखते हुए कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट- फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता