Firozabad News: पुलिस को चकमा देकर भाग रहा था 10 हजार का इनामी बदमाश, मुठभेड़ के बाद हुआ घायल
Firozabad Police: सिरसागंज सीओ प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश सिरसागंज से निकल रहा है तभी बदमाश को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया, जिसमें आरोपी घायल हो गया.
Firozabad News: फिरोजाबाद (Firozabad) के सिरसागंज में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश नंदू गिहार जिस पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, वह सिरसागंज की तरफ से निकल रहा है तभी थाना सिरसागंज पुलिस और अधिकारियों ने बदमाश नंदू गिहार का घेराव किया और उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी. पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की तो गोली बदमाश नंदू के पैर में लग गई. जिससे वह घायल होकर वहीं गिर गया.
पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज में भेजा है, जहां वह भर्ती है. बदमाश नंदू पर लूट और चोरी के करीब 2 दर्जन से अधिक मुकदमे हैं और विभिन्न थानों में इस पर मुकदमा दर्ज है और यह शातिर किस्म का अपराधी है. कुछ दिन पहले ही इसने फिरोजाबाद के दो थाना क्षेत्रों में लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इसके पास से एक अवैध पोनिया, कारतूस और नकदी बरामद की है. बदमाश नंदू गिहार पर एटा में भी थाने में 3 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें वह वांछित चल रहा है.
बदमाश पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमें हैं दर्ज
सिरसागंज सीओ प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक बदमाश सिरसागंज से निकल रहा है तभी थाना सिरसागंज पुलिस ने अहमदपुर बंबा चौराहे पर बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस फोर्स पर फायरिंग कर दी जिसमें अपने बचाव में पुलिस ने भी बदमाश पर फायर किया, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. इस बदमाश पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं जो कि कई मुकदमों में वांछित चल रहा है. साथ ही बदमाश के पास से अवैध पोनिया, कारतूस और नकदी बरामद की गई है.
यह भी पढ़ें:-
Asad Ahmed: बेटे असद का चेहरा आखिरी बार देख पाएंगी मां शाइस्ता परवीन? इस वजह से उठे सवाल