फिरोजाबाद में 1 करोड़ की लागत से बनेगा मॉडल सोलर गांव, सीडीओ ने रखा प्रस्ताव
UP News: फिरोजाबाद जनपद में मॉडल सोलर गांव बनाने के लिए विकास भवन में सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने इसको लेकर प्रस्ताव रखा. इस योजना से गांव में 100 प्रतिशत विद्युत आत्मनिर्भरता आएगी.

Firozabad News: फिरोजाबाद जनपद में मॉडल सोलर गांव बनाने की कवायद शुरू हो गई है. विकास भवन में हुई बैठक में सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने सोलर मॉडल गांव बनाने के लिए प्रस्ताव रखा. सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य ग्रहण के अंतर्गत जनपद में एक मॉडल सोलर गांव बनाया जाएगा. इसके लिए एक जिला स्तरीय कमेटी गठित की जाएगी, जो घर-घर जाकर ग्रामीणों से और ग्राम पंचायत सदस्यों से पीएम सूर्य योजना एवं अन्य सूर्य योजनाओं के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा.
मॉडल सोलर गांव बनाने के लिए एक करोड़ की वित्तीय सहायता ग्राम पंचायत को प्रदान की जाएगी. इस सोलर प्लांट के जरिए उत्पादित होने वाली विद्युत ऊर्जा को सार्वजनिक उपयोग में लाया जाएगा. दरसल भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए यह प्रकल्प चलाया जा रहा है.
योजना के अंतर्गत 100 प्रतिशत विद्युत आत्मनिर्भरता
इस योजना के अंतर्गत ग्राम सभाओं को 100% विद्युत आत्मनिर्भर बनाने के लिए सौर संयंत्र की स्थापना का प्रावधान है. इसके अंतर्गत जनपद में सोलर मॉडल गांव बनाने के बाद अन्य ग्राम पंचायत में भी यह व्यवस्था लागू की जाएगी. सोलर मॉडल गांव बनाने के लिए वित्तीय सहायता सरकारी समितियां एवं श्रम सहायता समूह कोऑपरेटिव सोसायटी तथा डेयरी मत्स्य पालन आदि के लिए 10% धनराशि लाभार्थी संस्था से लिया जाएगा.
मुख्य विकास अधिकारी के मुताबिक सौर ऊर्जा के माध्यम से विद्युत उत्पादन शुरू करने की योजना भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही है. इसके तहत ग्रामीण इलाकों को सौर ऊर्जा के माध्यम से रोशन करने की तैयारी शुरू हो गई है. एक सोलर मॉडल गांव बनाया जाएगा. इस गांव का 100% विद्युत उपभोग सौर ऊर्जा संयंत्र से किया जाएगा. भविष्य में इसी प्रकार प्रत्येक ग्राम पंचायत में सौर क्रांति लाई जाएगी.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- मेरठ: रैपिड रेल प्रोजेक्ट में आड़े आ रही थी अवैध मस्जिद, प्रशासन ने देर रात कर दिया ध्वस्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
