एक्सप्लोरर
Advertisement
Firozabad News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाई-बहन की शादी के मामले में प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
फिरोजाबाद के टूंडला ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जहां महेंद्र नाम के एक शख्स ने अपने ताऊ की बेटी के साथ सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए शादी कर ली थी.
Firozabad CM Samuhik Vivah Karyakram: यूपी के फिरोजाबाद में 11 दिसंबर को हुए सामूहिक विवाह में एक जोड़ा ऐसा भी पाया गया, जिसमें दो बच्चों के पिता ने अपनी चचेरी बहन से शादी की थी. अब इस मामले को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. पूरा मामला बीते 11 दिसंबर का है. जब फिरोजाबाद के टूंडला ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जहां महेंद्र नाम के एक शख्स ने अपने ताऊ की बेटी के साथ सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी कर ली.
2 सेक्रेटरी और 1 सफाई कर्मचारी निलंबित
सीएम सामूहिक विवाह कार्यक्रम के बाद जब इन सब का सत्यापन हुआ तब जाकर फर्जी शादी का खुलासा हुआ. मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने जांच कराई तो इसमें शादी करने वाला युवक महेंद्र ही नहीं बल्कि विभाग के तीन कर्मचारी की मिलीभगत भी सामने आई, जिसमें 2 विभाग के सेक्रेटरी हैं और फिरोज नाम का एक सफाई कर्मचारी है. इन सभी को जांच के बाद मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने निलंबित कर दिया है. वहीं एक एडीओ इस मामले में शामिल हैं, उनके खिलाफ भी निलबंन के लिये शासन को लेटर लिखा गया है. जबकि एक बीडीओ को भी लेटर जारी कर जांच की जा रही है.
विभागीय अधिकारियों में मची हुई है खलबली
दरअसल मामला मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह से जुड़ा होने की वजह से सभी विभागीय अधिकारियों में खलबली मची है. वहीं मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ का यह भी कहना है कि यह कार्रवाई बहुत जरूरी थी ताकि आगे से कोई ऐसी गलती न करे. मुख्य विकास अधिकारी के अनुसार इस मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुछ गड़बड़ियां सामने आई थी, जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच कराई गई थी. इस जांच में कई लोगों की गलती पाई गई थी. उन सभी पर कार्रवाई की गई है. साथ ही समाज कल्याण विभाग के एडीओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी शासन को लिखा गया है. इसके अलावा बीडीओ से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है यदि उनके खिलाफ भी जांच में कोई तथ्य सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion