Firozabad में मुस्लिम कारोबारियों ने बंद की दुकानें, पुलिस के समझाने-बुझाने पर कुछ ने मानी बात
फिरोजाबाद में मुस्लिम व्यापारियों ने जुमे पर अपनी दुकानें बंद रखीं और उसके बाहर खड़े रहे. पुलिस ने लोगों से दुकानें खोलने की अपील की है.
UP News: फिरोजाबाद (Firozabad) में मुस्लिम व्यापारियों ने अपनी दुकानें आज बंद कर दी हैं. उन्होंने नाल बंद चौराहे से लेकर रसूलपुर चौराहे तक सभी दुकानें बंद रखी हैं औऱ उसके बाहर बैठे हुए हैं. जानकारी मिलने पर पुलिस ने दुकान खोलने की अपील की और उलेमाओं ने भी समझाने बुझाने का प्रयास किया जिसके बाद कुछ दुकानें खोली गई हैं.
ई-रिक्शा पर घूमकर हुई दुकान खोलने की अपील
पुलिस ने स्थानीय बाजार में ई-रिक्शा से घूम-घूमकर घोषणा करवाई. हालांकि ज्यादातर दुकानें अभी भी बंद हैं और इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. इलाके में पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर लगी हुई है. फिरोजाबाद के एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि हम सुबह से ही निगरानी कर रहे हैं. हमारी कई लोगों से बात भी हुई है और कुछ दुकानें खुली भी हैं. ऐसा नहीं है कि सभी बंद है और हमारा प्रयास है कि बाजार पूरा खुल जाएगा.
उलेमाओं ने सोशल मीडिया पर की अपील
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि सुबह 5 बजे से ही टीमें लगी हुई हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय उलेमाओं और व्यापारियों से भी हम इसको लेकर बातचीत कर रहे हैं. उलेमाओं ने व्यापारियों को सोशल मीडिया के जरिए समझाने की कोशिश की है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इलाके में शांति व्याप्त है. बता दें कि कानपुर और उन्नाव में जुमे पर बाजार बंद रखने की मांग करता हुआ पोस्टर बरामद किया गया था, जिसके बाद पुलिस और धर्मगुरुओं ने लोगों से पोस्टर की बात पर ध्यान न देने और दुकाने खुली रखने की अपील की थी.