फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में 10 फरवरी को थाना टूंडला के सिपाही शिव कुमार गौतम ने अपनी जान पर खेलकर 70 फीट गहरे कुएं से रस्सी के जरिए 8 साल के मासूम रोहित की जान बचाई थी. सिपाही के इस कारनामे की हर तरफ तारीफ भी हुई. लेकिन, जब इस पूरी घटना से पर्दा उठा तो मामला अपहरण की निकला.


पड़ोसी ने रची साजिश
मामला थाना टूंडला के गांव चूल्हावली कै है, जहां 8 साल का रोहित अपने परिवार के साथ रह रहा था. पड़ोस में रहने वाले सूरज नाम के युवक ने रोहित का अपहरण किया और उसके पिता से 10 लाख की फिरौती मांगी. इसमे उसका साथी श्यामवीर भी शामिल था. सूरज ने पड़ोसी होने का फायदा उठाया और रोहित को रुपए देने के बहाने उसका अपहरण कर लिया.


बच्चे को 70 फीट गहरे कुएं उतार दिया
इतना ही नहीं रोहित को छिपाने के लिए सूरज ने रस्सी के जरिए उसे 70 फीट गहरे कुएं में नीचे उतार दिया. सूरज ने अपने साथी श्यामवीर से फिरौती का भी लेटर लिखवाया. रोहित के गायब होने के बाद परिवार वालों की तहरीर के आधार पर पुलिस सक्रिय हुई. बच्चे को बनकट गांव के पास से 70 फीट गहरे कुएं से सिपाही शिव कुमार गौतम ने निकाला.


बच्चे ने बताई सच्चाई
जब बच्चा मिल गया तो उससे पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान सूरज का नाम सामने आया जो उसका पड़ोसी है. पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने बच्चे का अपहरण 10 लाख की फिरौती के लिए किया था. आरोपी ने बताया कि फिरौती का लेटर उसने अपने साथी श्यामवीर से तैयार करवाया था. पुलिस को सूरज के साथी श्यामवीर की तलाश है.


एक आरोपी फरार
एसएसपी अजय कुमार पांडे के मुताबिक बच्चे को कुएं से पुलिसकर्मी ने निकाला था. जब इस घटना की तफ्तीश की गई तो अपहरण का मामला निकला. अपहरण 10 लाख रुपए की फिरौती के लिए किया गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में श्यामवीर नाम का शख्स भी शामिल है, जिसने फिरौती की रकम मांगने के लिए लेटर लिखा था. श्यामवीर फरार है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



दो महीने से कम वक्त में 20 लाख रोजगार के अवसर देगी योगी सरकार


विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी, फर्जी वीजा और एयर टिकट देकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी, ऐसे हुआ खुलासा